Monday - 28 October 2024 - 12:37 PM

UP : काम कर गई ये नीति ! सेनीटाइजेशन ने रोकी संक्रमण की दर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी के गांवों में सेनीटाइजेशन व साफ-सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है । सरकार ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रत्ये्क शनिवार व रविवार को चलाए जा रहे विशेष सेनीटाइजेशन अभियान के जरिए अब तक सभी 18 मंडलों के 12016 वार्डों में सेनीटाइजेशन का काम कराया जा चुका है।

खासकर 26 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन में कई बार विशेष सफाई व सेनीटाइजेशन का अभियान चलाया जा चुका है। इनमें 1 लाख 87 हजार से अधिक परिवार निवास करते हैं।

ये भी पढ़े: कोरोना : PM मोदी ने जिलाधिकारियों के साथ बातचीत में क्या कहा

ये भी पढ़े:  चक्रवात तौकते : मुंबई में टूटा 21 साल का बारिश का रिकॉर्ड

सरकार की इस पहल से गांवों में संक्रमण की रफ्तार धीरी पड़ी है। वहीं, 60 हजार से अधिक निगरानी समितियों कोरोना की रफ्तार कम करने में अहम रोल अदा कर रही हैं।


आंशिक कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रत्ये क शनिवार व रविवार को प्रदेश भर में विशेष सेनीटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान प्रदेश के 17 नगर निगमों के 1355 वार्ड और 651 नगर निकायों के 12016 वार्डों में सेनीटाइजेशन का काम किया जा चुका है।

खासकर प्रदेश के 26913 कंटेनमेंट जोन में माउंटेड स्प्रे मशीनों सेनीटाइजेशन का काम किया गया। इसी वजह से यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से घट रही है। बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 8737 केस ही सामने आए हैं।

यूपी में एक्टिव केस कम होकर करीब 1 लाख 36 हजार ही रह गए हैं जबकि कोरोना टेस्टे की रफ्तार सरकार ने बढ़ा दी है। यूपी में एक दिन में 2 लाख 79 हजार से अधिक टेस्ट रोजाना किए जा रहे हैं

ये भी पढ़े: जानिए कब तक रहेगी दूसरे राज्यों के बीच बस सेंवाओं पर रोक

ये भी पढ़े:  कोरोना के इलाज में अब नहीं इस्तेमाल होगी प्लाज्मा थेरेपी

इसके अलावा अभियान में स्मॉेगगन व हैंडहेल्डज मशीनों से एंटी लार्वा का छिड़काव व सेनीटाइजेशन का काम किया गया। विभाग के अनुसार प्रदेश के 26 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन में 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रामित लोग है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए युद्ध स्तसर पर सेनीटाइजेशन का काम शुरू किया गया है।

बाजार से लेकर गलियां तक हुई सेनीटाइज

सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के दिन हर गली और मोहल्ले में विशेष सेनीटाइजेशन अभियान शुरू किया गया।

इस दौरान कूड़ा उठाने वाली गाडि़यों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टइम के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जाकरूक किया जा रहा है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश के 1,10,538 बाजारों, प्रमुख स्थरलों, अस्पीतालों व सरकारी व निजी संस्थानों को भी सेनीटाइज किया गया।

ये भी पढ़े:  मेरठ के इस गांव में पिछले 10 दिनों में हुई 20 लोगों की मौत 

ये भी पढ़े:   चक्रवात तौकते : महामारी के बीच मुसीबत

कोरोना संक्रमण के साथ डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए 6295 वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया है। विशेष सेनीटाइजेशन अभियान के दौरान 2,65,426 किलोग्राम सोडियम हाइपोक्लो राइड, ब्लीहचिंग पाउडर, चूना व मैलाथियान डस्ट का इस्तेयमाल किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com