जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। बात अगर कांग्रेस की जाये तो प्रियंका गांधी इन दिनों यूपी में सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। इतना ही नहीं यूपी में कांग्रेस को फिर से जिंदा करने के लिए प्रियंका गांधी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
यूपी में कांग्रेस प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है। जहां एक ओर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वो इस बार के चुनाव में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहती है।
दूसरी ओर यूपी के चुनाव में अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ चुनाव लडऩे की बात कहकर यहां के राजनीतिक पारे को और बढ़ाने की पूरी कोशिश की है।
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं है बल्कि रचना सिंह यदुवंशी है, जो अपने एक शूट पर वाराणसी पहुंचीं तभी उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस बात को कहा है।
देश के जाने-माने चैनल की माने तो इस एक्ट्रेस ने यहां तक कहा है कि 55 साल की महिला कहती है कि मैं लडक़ी हूं तो फिर मैं क्या हूं और अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं उनके खिलाफ चुनाव में लडूंगी और जीत दर्ज करूंगी।
उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरे चुनाव लडऩे से समाज का भला हो सकता है तो इस पर जरूर मैं कोशिश करूंगी। मैं समाज कल्याण के लिए राजनीति के क्षेत्र में आने के लिए सोच सकती हूं।
कौन है रचना सिंह यदुवंशी
गाजीपुर के जमानिया की रहने वाली रचना सिंह ने बनारस में अपनी पढ़ाई की है और वो पहली बार सुर्खियों में तब आई जब वो 2018 मिस इंडिया पॉपुलर फेस, 2018 में मिस काशी और 2018 में ही मिस यूपी बनीं।
यह भी पढ़ें : विपक्ष के आलोचना के बाद भी सावरकर के नाम का प्रचार करने में जुटी भाजपा
यह भी पढ़ें : ‘राजनीतिक दलों को पैसा देने वाले आधे से अधिक लोगों का अता-पता नहीं’
यह भी पढ़ें : चिराग पासवान को बीजेपी ने दिया एक और झटका
इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे का रूख किया और वहां पर उनका डंका बजता नजर आ रहा है। रचना ने टीवी सीरियल ‘तितलियां’ में भी नजर आ चुकी है जबकि बॉलीवुड और साउथ के सिनेमा में उनकी धमक देखने को बहुत जल्द मिलेगी।