Tuesday - 29 October 2024 - 1:39 AM

UP TGT PGT : शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निरस्त

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने प्रवक्ता (पीजीटी) व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर दिया है।

इससे पहले चयन बोर्ड ने काफी साल के बाद शिक्षक चयन का विज्ञापन जारी किया था लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर को जारी किए गए विज्ञापन को अब निरस्त किया गया है।

संजय सिंह व अन्य की याचिका पर 26 अगस्त को पारित सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर निरस्त किया गया है। चयन बोर्ड ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद शिक्षक चयन का विज्ञापन जारी किया था, लेकिन एक ही परीक्षा में तदर्थ शिक्षक एवं फ्रेश अभ्यर्थियों हेतु अलग-अलग अंक देने की त्रुटिपूर्ण व्यवस्था में सुधार करन, जीव विज्ञान विषय को विज्ञापन में शामिल करने और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन निरस्त किया गया है।

अब नए विज्ञापन की अधिसूचना चयन बोर्ड द्वारा अतिशीघ्र जारी की जाएगी। अब तक आनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

हालांकि अब तक आनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन चयन बोर्ड की गूगल हैंग आउट ऐप से हुई वर्चुअल बैठक में यह फैसला किया गया है। अब तक तीन लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

इसके साथ ही एक लाख दस हजार ने आवेदन किया है। इस मामले में यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें : बाइडन कैबिनेट में भारतवंशियों का डंका

यह भी पढ़ें : देखिये मौलाना डॉ. कल्बे सादिक का हेल्थ बुलेटिन, जानिये इस इस वक्त का हाल

यह भी पढ़ें : केजरीवाल के फैसले पर हाईकोर्ट की मुहर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com