न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश के कुछ जिलों में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने 22 दिसंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET)-2019 स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तारीख हालात सामान्य होने के बाद घोषित की जाएगी।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि प्रदर्शन के मद्देनजर कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके हैं। ऐसे में 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
16 लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
22 दिसंबर को पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए परीक्षा होनी थी। प्राथमिक स्तर के लिए 10, 83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 समेत 16,56,338 अभ्यर्थियों ने टीईटी के लिए आवेदन किया था।