उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ में जोनल टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले जा रहे अंडर- 14 राज सिंह डुंगरपुर ट्रॉफी में मेज़बान छत्तीसगढ़ को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली।
इस दो दिवसीय मैच के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में जगह बनाई। मैच में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।
उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 90 ओवर में 7 विकेट पर 405 रन बनाये। यूपी की ओर से हितेश कुमार ने 149 रन एवं आरुष गुप्ता ने 102 रन की शतकीय पारी खेली।
जवाब में छत्तीसगढ़ ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 243 रन बनाये और यह मैच उत्तर प्रदेश ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर अपने नाम कर लिया। फाइनल में उत्तर प्रदेश की टक्कर अब 4 फरवरी को विदर्भ से होगी।