Thursday - 16 January 2025 - 10:51 AM

बिहार को हराने के लिए यूपी टीम को इकाना में बहाना पड़ रहा है पसीना

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश की टीम रणजी के फलक से गायब हो चुकी है। पिछले साल यूपी की टीम रणजी के रण में चार ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा जबकि उसे एक में हार तक झेलनी पड़ी।

इसका नतीजा ये हुआ कि यूपी की टीम रणजी के फलक पर एक बार फिर नाकाम रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब यूपी को दूसरे चरण में उसकी टक्कर 23 जनवरी से बिहार से है जबकि अंतिम मैच उसे मध्य प्रदेश से खेलना है।

मौजूदा रणजी सीजन में जीत के लिए तरस रही यूपी की टीम को उम्मीद है कि वो बिहार को पराजित कर अंक तालिका में खाता खोलेंगी। इसके लिए यूपीसीए ने एक कैंप का आयोजन यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया है। यूपी के 35 खिलाड़ी इस कैंप में पसीना बहा रहे हैं।

हालांकि जानकारी मिल रही है कि कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और फिटनेस मुद्दों के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाये हैं। खिलाडिय़ों ने बुधवार को कड़ा अभ्यास किया।

इस दौरान फील्डिंग कोच मोहम्मद सैफ और सहायक कोच जीके अनिल ने फील्डिंग अभ्यास कराया, जबकि पिच में नमी के चलते बल्लेबाजी का अभ्सास नहीं किया जा सका।

प्रमुख खिलाड़ी रिंकू सिंह और धु्रव जुरेल यूपी टीम का हिस्सा नहीं है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज का हिस्सा है। वहीं इसके साथ ही कुलदीप यादव और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बिहार के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नये खिलाडिय़ों को मौका दिया जा सकता है।

तारीख राउंड ग्रुप मैच समय (IST में)
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप A महाराष्ट्र बनाम बारोडा 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप A मुंबई बनाम जम्मू और कश्मीर 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप A मेघालय बनाम ओडिशा 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप A त्रिपुरा बनाम सर्विसेस 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप B गुजरात बनाम उत्तराखंड 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप B हैदराबाद बनाम हिमाचल प्रदेश 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप B पुडुचेरी बनाम आंध्र 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप B राजस्थान बनाम विदर्भ 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप C कर्नाटका बनाम पंजाब 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप C बंगाल बनाम हरियाणा 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप C बिहार बनाम उत्तर प्रदेश 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप C केरल बनाम मध्य प्रदेश 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप D असम बनाम रेलवे 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप D तमिलनाडु बनाम चंडीगढ़ 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप D झारखंड बनाम छत्तीसगढ़ 9:30 AM
23 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप D सौराष्ट्र बनाम दिल्ली 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप A बारोडा बनाम जम्मू और कश्मीर 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप A महाराष्ट्र बनाम त्रिपुरा 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप A मुंबई बनाम मेघालय 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप A ओडिशा बनाम सर्विसेस 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप B गुजरात बनाम हिमाचल प्रदेश 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप B विदर्भ बनाम हैदराबाद 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप B पुडुचेरी बनाम उत्तराखंड 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप B आंध्र बनाम राजस्थान 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप C कर्नाटका बनाम हरियाणा 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप C बंगाल बनाम पंजाब 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप C केरल बनाम बिहार 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप C मध्य प्रदेश बनाम उत्तर प्रदेश 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप D सौराष्ट्र बनाम असम 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप D छत्तीसगढ़ बनाम चंडीगढ़ 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप D रेलवे बनाम दिल्ली 9:30 AM
30 जनवरी 2025 लीग स्टेज एलीट ग्रुप D झारखंड बनाम तमिलनाडु 9:30 AM
08 फरवरी 2025 क्वार्टरफाइनल TBD TBD TBA
08 फरवरी 2025 क्वार्टरफाइनल TBD TBD TBA
08 फरवरी 2025 क्वार्टरफाइनल TBD TBD TBA
08 फरवरी 2025 क्वार्टरफाइनल TBD TBD TBA
17 फरवरी 2025 सेमीफाइनल TBD TBD TBA
17 फरवरी 2025 सेमीफाइनल TBD TBD TBA
26 फरवरी 2025 फाइनल TBD TBD TBA
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com