कानपुर। कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार से शुरू हो रही यूपी टी-20 लीग के मैचों के सफल संचालन का दायित्व बीसीसीआई और यूपीसीए के मैच रेफरी, अंपायर और स्कोररों पर होगा। आईपीएल की तर्ज पर हो रहे इस टूर्नामेंट में भी प्रत्येक मैच में मैच रेफरी के अलावा चार अंपायर व चार स्कोरर लगाए जायेंगे।
विभिन्न फ्रेंचाइजी की छह टीमों की यह प्रतियोगिता बीसीसीआई के मैच रेफरी सुनील चतुर्वेदी (मुंबई), रोहित प्रकाश (इलाहाबाद) एवं परविंदर सिंह (मेरठ) की देखरेख में होगी।
बीसीसीआई अंपायर – अनुराग राठौर, यूपीसीए के स्टेट पैनल अंपायर एपी सिंह (कानपुर), विजय शर्मा (लखनऊ), सतीश पांडेय (कानपुर), रवि कौशिक (मुजफ्फरनगर), संतोष सिंह (लखनऊ), मोहम्मद आदिल (कानपुर) एवं रोहित यादव (लखनऊ) अंपायरिंग का दायित्व निभाएंगे जबकि बीसीसीआई पैनल के सभी अंतरराष्ट्रीय स्कोरर एसपी सिंह (लखनऊ), अखिलेश त्रिपाठी (इलाहाबाद), रामजी तिवारी (कानपुर) व विकास पांडेय (लखनऊ) स्कोरिंग करेंगे।
इससे पहले यूपीसीए टीम सहायता स्टाफ में यूपी के कई धुरंधर शामिल है। बात अगर लखनऊ टीम की जाये तो इस टीम के डायरेक्टर के तौर पर अमरीश गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर रिजवान शमशाद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं अनुभवी ज्ञानेंद्र पांडे बतौर गेंदबाजी के तौर पर लखनऊ की टीम को निखारेंगे। इसके आलावा एसपीएस चौहान फील्डिंग कोच व मृत्युंजय त्रिपाठी मैनेजर के तौर पर जिम्मेदारी निभायेंगे।
इस लीग में यूपी के कई बड़े सितारे खेलते हुए नजर आयेंगे। भुवी जैसे खिलाडिय़ों से नये खिलाडिय़ों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। यूपीसीए पहले भी कह चुका है नये खिलाडिय़ों के लिए ये लीग एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। ऐसे में नये खिलाड़ी इस लीग में अपनी छाप छोडक़र आईपीएल में खेलने का सपना पूरा कर सकते हैं।
इस लीग में वाराणसी, मेरठ, नोएडा, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ की टीम हिस्सा लेंगी। उधर यूपीसीए भी इस लीग को लेकर गजब के उत्साह में है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा बुधवार से आयोजित की जा रही ‘यूपी टी-20 लीग’ पर पूरे देश और क्रिकेट चयनकर्ताओं की निगाहें हैं और इससे राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए संभावनाओं का नया फलक खुलेगा।