जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में यूपी टी-20 लीग का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही है लेकिन पहले सीजन में कौन बाजी मारेगा ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन टूर्नामेंंट में लखनऊ फालकन्स की टीम अन्य टीम से बेहतर लग रही है क्योंकि उसके पास प्रियम गर्ग और यश दयाल जैसे मैच वीनर खिलाड़ी हैं।
हर्ष त्यागी जैसे हरफनमौला खिलाडिय़ों की मौजूदगी लखनऊ टीम को और गहराई देती है। अपनी अच्छी टीम संरचना के साथ, वे प्लेऑफ़ में स्थान सुरक्षित करने और प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं।
पहले मैच में जिस अंदाज में लखनऊ फालकन्स की टीम खेली उससे तो एक बात तो साफ हो गई है कि टूर्नामेंट में उसको हल्के में लेने के लिए कोई कोशिश नहीं करेंगा।
अपने पहले मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने गोरखपुर लायंस को हराकर टूर्नामेंट पर अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश की है। कल के मैच में दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमों ने 20-20 ओवर की पूरी पारी खेलकर 183-183 रन बनाए और हार-जीत का फैसला एक सुपर ओवर ने किया।
सुपर ओवर में प्रियम गर्म की सूझबूझ की कप्तानी से लखनऊ फाल्कन्स ने गोरखपुर लायंस का सारा बुखार उतार दिया। दरअसल मैच के पहले हाफ में लखनऊ फाल्कन्स के बल्लेबाजों ने गोरखपुर लायंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।
इतना ही नहीं आराध्य यादव ने शानदार पारी खेलकर मैच के शुरू में ही लखनऊ ने अपनी पकड़ बना ली और लखनऊ ने गोरखपुर को 184 रनों का लक्ष्य दिया।
इसके बाद गोरखपुर लायंस ने अभिषेक गोस्वामी ने मैच को एकतरफा जरूर करने की कोशिश की लेकिन लखनऊ फाल्कन्स के गेंदबाजों ने हिम्मत नहीं हारी और शानदार क्षेत्ररक्षण की बदौलत इस मैच को सुपर ओवर में पहुंचा डाला।
सुपर ओवर में यश दायल ने गोरखपुर लायंस के बल्लेबाजों पर नकेल कस दी और सिर्फ नौ रन पर इस टीम को रोक दिया और फिर बाकी काम लखनऊ फाल्कन्स के बल्लेबाजों ने कर दिया। कुल मिलाकर इस टीम से लीग में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
The Lucknow Falcons owner is quite confident that the IPL experience of some players will help their team in the inaugural season of the #UPT20 🏆#LucknowFalcons #UPCA #AbMachegaBawaal | @UPCACricket @ShuklaRajiv pic.twitter.com/l1uqMMBkgs
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 23, 2023
बता दें कि इकाना प्रबंधन ने लखनऊ की टीम को खरीदा है। ऐसे में इकाना प्रबंधन ने लखनऊ के लोकल खिलाडिय़ों को मौका दिया है। उनमें लखनऊ के उभरते हुए स्पिनर जीशान अंसारी, कार्तिकेय जयसवाल, कृतज्ञ सिंहशौर्य सिंह, शुभंग राज के नाम शामिल है।
कृतज्ञ सिंह,कार्तिकेय और आराध्य इसके आलावा अनुभवी प्रियम गर्ग इस टीम की बल्लेबाजी को मजबूत कर रहे हैं। कुुल मिलाकर ये टीम लीग में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। लखनऊ की टीम के अच्छे प्रदर्शन से यहां के स्थानीय क्रिकेटरों को आगे आने में मदद मिलेगी।
https://twitter.com/LucknowFalcons/status/1695694324254851479?s=20
लखनऊ फॉल्कंस: कप्तान प्रियम गर्ग, यश दयाल, अंजनेय सूर्यवंशी, आराध्या यादव, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज।