Saturday - 26 October 2024 - 10:50 AM

UP T-20 : यूपीसीए का बड़ा कदम! बाकी मैचों में एंट्री फ्री,पढ़ें-फुल डिटेल

मैचों का समय

  • पहला मुकाबला गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाॅल्कंस दोपहर 3:30 बजे से।
  • काशी रुद्रांश बनाम मेरठ मेवरिक्स शाम 7:30 बजे से।

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी टी-20 लीग का आगाज हो चुका है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने परफॉर्मेंस किया और इसी के साथ यूपी टी-20 लीग फर्स्ट सीजन की शुरुआत हो गई।

मैच से पहले दर्शकों ने जमकर इस ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाया। इस दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद रहे। इसके आलावा यूपीसीए का पूरा कुनबा मौजूद था।

कल खेले गए पहले मुकाबले में समर्थ सिंह (91) विस्फोटक पारी और उसके बाद भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर , 16 रन पर दो विकेट ) की शानदार गेंदबाजी के बदौलत नोएडा सुपर किंग्स ने आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए उत्तर प्रदेश के पहले क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बुधवार को कानपुर सुपरस्टार को 16 रन से रौंदकर टूर्नामेंट का दमदार आगाज़ किया।

वहीं आज क्रिकेट प्रेमी डबल मैच का मजा लेंगे क्योंकि गुरुवार को दो मुकाबले खेले जायेगे। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दिन के पहले मुकाबले में गोरखपुर लायंस की टक्कर लखनऊ फॉल्कंस से होगी जबकि दूसरा मुकाबला काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला जायेगा।

उधर मैचों में दर्शकों की कमी को देखते हुए यूपीसीए ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल यूपी टी-20 लीग के पहले मुकाबले में दर्शकों की कम संख्या को देखते हुए यूपीसीए ने तय किया है कि गुरुवार से स्टेडियम में होने वाले सभी मैचों के लिए एंट्री फ्री करने का फैसला लिया है।

UP T20 League @t20uttarpradesh

स्थानीय मीडिया की माने तो पहले दिन पांच हजार ही मैच देखने के लिए दर्शक पहुंचे जबकि टिकट खरीदने वाले की संख्या लगभग दो हजार बतायी जा रही है।

इस वजह से यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस स्थिति को देखते हुए तय किया है कि गुरुवार से स्टेडियम में होने वाले सभी मैचों के लिए एंट्री फ्री कर दी जाये।

https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1697104623138660587?s=20

ये हैं टीमें

1- गोरखपुर लायंस: कप्तान ध्रुव चंद्र जुरैल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यर्शवर्धन सिंह, विजय कुमार, करन चौधरी, सुनील कुमार, रिषभ बंसल, दिव्यांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, आयुष्मान पांडेय, अंकित राठी, राघव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।
2- लखनऊ फॉल्कंस: कप्तान प्रियम गर्ग, यश दयाल, अंजनेय सूर्यवंशी, आराध्या यादव, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज।

3- काशी रुद्रांश: कप्तान करन शर्मा, शिवम मावी, प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, प्रियांशु पांडेय, अर्नव बाल्यान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत सिंहवाल, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह बिशन, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह।
4- मेरठ मेवरिक्स: कप्तान माधव कौशिक, रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, कुनाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पूर्णांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवैश अहमद, रितुराज शर्मा, अक्षय सेन, योगेंद्र धौलिया, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com