Wednesday - 30 October 2024 - 6:32 AM

UP T-20 : ग्रीनपार्क में आज से फटाफटा क्रिकेट की जंग, पहले मैच में कानपुर की टक्कर नोएडा से

  • 7:30 बजे: कानपुर सुपर स्टार बनाम नोएडा सुपर किंग्स

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिए बुधवार का दिन बेहद खास होने जा रहा है। दरअसल 30 अगस्त यानी बुधवार से आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार हो रही यूपी टी-20 लीग का आगाज होने जा रहा है।

यूपी के क्रिकेट में अपना खास मुकाम रखने वाला ग्रीनपार्क आज से चौको-छक्को की बारिश देखने को मिलेगी। फटाफट क्रिकेट के पहले मुकाबले में शाम को साढ़े सात बजे पहला मुकाबला कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

जहां एक ओर पहली बार यूपी से खेलने जा रहे नितीश राणा नोएडा सुपरकिग्स की कमान संभाल रहे है तो दूसरी ओर यूपी क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी अक्षदीप नाथ की अगुवाई में कानपुर की टीम भी किसी से कम नहीं है।

ये हैं दोनों टीमें

  • कानपुर सुपर स्टार्स– कप्तान अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, सानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पनवार, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, रिषभ राजपूत, शिवम सारश्वत, कार्तिक यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना, प्रांजल सैनी। अन्य पांच खिलाड़ियों में सतनाम सिंह, अंकुर चौहान, संदीप तोमर, अर्जुन व सौरभ दुबे शामिल किया गया है।
  • टीम के डायरेक्टर अरविंद कपूर
  • बैटिंग कोच कपिल पांडेय
  • गेंदबाजी कोच मुंशी रजा
  • फील्डिंग कोच उमंग शर्मा
  • मैनेजर ए आलम हैं।
  • नोएडा सुपर किंग्स कप्तान नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, चैतन्य परासर, शांतनु, ओशो मोहन, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, तरुण, नीलोत्पलेंद्र प्रताप। अन्य पांच खिलाड़ियों में राहुल राज, सौरभ मिश्रा, अमित कुमार, सत्यम चौहान, मन्नू कश्यप हैं।
  • टीम के डायरेक्टर प्रवीण गुप्ता
  • बैटिंग कोच नासिर अली
  • गेंदबाजी कोच गोपाल शर्मा
  • फील्डिंग कोच ललित वर्मा
  • मैनेजर अरविंद सोलंकी हैं।

दोनों टीमों की क्या है ताकत

कानपुर टीम के पास अनुभवी अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, अंश यादव, आदर्श सिंह है जो किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

गेंदबाजी में अंकित राजपूत, सानू सैनी, राहुल राजपाल पर सबकी नजरे होगी। वहीं नोएड़ा की टीम के पास नितीश राणा, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, अर्जुन भारद्वाज किसी भी गेंदबाजी को तहस-नहस करने का दम-खम रखते हैं जबकि गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, कुनाल त्यागी, मो. जावेद, सौरभ कुमार पर सबकी नजरे होंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com