Sunday - 27 October 2024 - 9:38 PM

यूपी टी-20 : इकाना में दर्शकों का है टोटा लेकिन स्टेडियम में सट्टेबाजी गैंग एक्टिव

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में यूपी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता अब धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच रही है। हर दिन नये-नये रिकॉर्ड बन रहे हैं।

यूपी के उभरते हुए कई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं और आईपीएल के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

एक ओर जहां नये खिलाडिय़ों के लिए ये प्रतियोगिता वरदान साबित हो रही है तो दूसरी ओर उनकी प्रतिभा को देखने के लिए इकाना स्टेडियम में दर्शकों का टोटा है और मैच देखने के लिए दर्शक नहीं मिल रहे हैं।

मैदान में भले ही दर्शक न हो लेकिन मैदान के बाहर एक अलग खेल खेला जा रहा है। लोग मैदान के बाहर बैठकर सट्टïा लगाकर अपनी जेब भी खूब भर रहे हैं।

हालांकि सट्टेबाजी का खेल कोई नया नहीं है, इससे पहले भर सट्टेबाजी की खबरें आती रहती थी लेकिन इस बार स्टेडियम में बैठकर इस खेल को अंजाम दिया गया है।

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इकाना स्टेडियम से बृहस्पतिवार को यूपी टी 20 लीग के तहत काशी और कानपुर के बीच चल रहे मैच में इवेंट ऑफिसर ने दो लोगों को सट्टा लगाते हुए दबोचा है। इतना ही नहीं सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार करने में देर नहीं की गई है। पुलिस अब इस पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई।

जानकारी के मुताबिक सीतापुर के सिधौली निवासी हितेश शुक्ला शील्ड गार्ड प्रा. लि. कंपनी के कर्मचारी हैं। वह इकाना स्टेडियम इवेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इकाना स्टेडियम में पांच सितंबर को कानपुर और काशी के बीच मैच खेला जा रहा था।

इस बीच इवेंट टीम को स्टेडियम में बैठे दो लोग संदिग्ध लगे। टीम ने देखा कि दोनों मोबाइल पर किसी ऐप को खोल कर मैच संबंधी चैटिंग कर रहे थे। इसकी जानकारी टीम ने इवेंट ऑफिसर हितेश को दी। बताया जा रहा है कि ये सटोरी स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे थे और मोबाइल के माध्यम से दोनों आरोपी ऑनलाइन अपडेट होने से पहले मैच लाइव देखकर अपने साथी सटोरियों को जानकारी दे थे ताकि हर बॉल और विकेट पर सट्टïा लगाया जा सके और पैसा तय किया जा सके।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है साथ  ही जिन साथियों को ये टिप दे रहे थे उनकी तलाश की जा रही है।

यू पूरा खेल व्हाट्सएप और टेलीग्राम ऐप के सहारे खेला जा रहा था। जब दोनों के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि दोनों OLA Bet Site और Unicon 365.com site एप से ऑनलाइन सट्टा खेल व खिलवा रहे थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com