जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विश्व कप खेले जाने से पहले उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग के पहले सत्र की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। इसके पहले सीजन में छह टीमों का एलान हो चुका है।
टीम में यूपी के कई दिग्गज खेलते हुए नजर आयेंगे। 21 अप्रैल को यूपीसीए ने खिलाडिय़ों के नामों का एलान कर दिया था। अब यूपीसीए टीम सहायता स्टाफ का एलान शनिवार को कर दिया है। यूपीसीए के मीडिया प्रभारी तालिब की तरफ एक प्रेस विज्ञाप्ति में पूरी जानकारी दी गई है।
टीम सहायता स्टाफ सूची
1 लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)
निदेशक बैटिंग कोच बॉलिंग कोच फील्डिंग कोच मैनेजर
अमरीश गौतम रिजवान शमशाद ज्ञानेंद्र पांडे एसपीएस चौहान मृत्युंजय त्रिपाठी
2 काशी रुद्रास (Kashi Rudras)
निदेशक बैटिंग कोच बॉलिंग कोच फील्डिंग कोच मैनेजर
मोहम्मद आमिर खान कमलकांत कनौजिया उबैद कमल मनोज सिंह सतीश जायसवाल
3 कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars)
निदेशक बैटिंग कोच बॉलिंग कोच फील्डिंग कोच मैनेजर
अरविंद कपूर कपिल पांडे मुसी रजा उमंग शर्मा आरिस आलम
4 नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)
निदेशक बैटिंग कोच बॉलिंग कोच फील्डिंग कोच मैनेजर
प्रवीण गुप्ता नासिर अली गोपाल शर्मा ललित वर्मा अरविंद सोलंकी
5 मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks) निदेशक बैटिंग कोच बॉलिंग कोच फील्डिंग कोच मैनेजर उत्कर्ष चंद्र ध्रुव सिंह ए डब्ल्यू जैदी इम्तियाज अहमद मोहम्मद असलम 6 गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) निदेशक बैटिंग कोच बॉलिंग कोच फील्डिंग कोच मैनेजर
के एल तेजवानी शशिकांत खंडकर रत्नेश मिश्रा रंजीत यादव विश्वजीत सिंह
यूपीसीए ने कमर कस ली है और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। इस लीग में यूपी के धाकड़ खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे।
आईपीएल की तरह उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इस टी-20 लीग में यूपी क्रिकेट के सितारों के शामिल होने इस लीग को पहले सीजन में छह टीमें हिस्सा लेंगी। जिनकी फ्रेंचाइजियों की नीलामी प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। लखनऊ में हुई नीलामी में सबसे महंगी फ्रेंचाइजी कानपुर की खरीदी गई है, जबकि इस मामले में सबसे पीछे लखनऊ रहा है।