Thursday - 14 November 2024 - 11:32 AM

UP : प्रयागराज में गुरुवार को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी, प्रशासन ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार को भी राज्य लोक सेवा आयोग के दफ़्तर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. खबरों के मुताबिक़, छात्रों ने पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक़, लोक सेवा आयोग के सामने भारी पुलिस बल भी तैनात है.

गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों से प्रयागराज के डीसीपी अभिषेक भारती ने उनको समझाने की कोशिश करते हुए संयम बरतने की अपील की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “लोकसेवा आयोग के सामने छात्र अपनी कुछ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां पर छात्रों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे संवैधानिक तरीके से अपना धरना करें. उनकी जो बात है वह प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी.”

बुधवार को हुई गिरफ़्तारियों पर उन्होंने कहा,”कल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. इसमें कुछ आपराधिक और अराजक लोग थे. उनमें से दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. वे छात्र नहीं थे. उनका आपराधिक इतिहास था. इसी तरीके से कुछ और आपराधिक और अराजक तत्व छात्रों के बीच शामिल हो रहे हैं. वे छात्रों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-UPPSC आंदोलन के बीच यूपी में एक और परीक्षा स्थगित

धरना स्थल पर मौजूद एक छात्र ने कहा, ”योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है. वे हमारे अभिभावक हैं. उनसे गुज़ारिश है कि वे हम पर ध्यान दें. हम आंदोलनकारी नहीं हैं हम छात्र हैं. हम अपना कीमती समय बर्बाद करके धरना कर रहे हैं. हमारी केवल एक ही मांग है कि परीक्षा को एक ही शिफ़्ट और दिन में कराया जाए.”सोमवार को प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के दफ़्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाए. साथ ही वो नॉर्मलाइज़ेशन व्यवस्था लागू होने का भी विरोध कर रहे हैं. बीते पांच नवंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने नोटिस जारी कर यह सूचना दी कि पीसीएस-प्री की परीक्षा 7-8 नवंबर को दो शिफ़्ट में और आरओ-एआरओ की परीक्षा 22-23 नवंबर को तीन शिफ़्ट में होगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com