- सिने जगत को भाया यूपी
- इंस्पेक्टर अविनाश’ की टीम ने की सीएम योगी से मुलाकात*
- रणदीप हुड्डा ने सरकार के डालफिन संरक्षण पर उठाए गए कदमों की सराहाना की
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। फिल्म निर्माता राहुल मित्रा , अभिनेता रणदीप हुड्डा, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और निर्देशक नीरज पाठक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
प्रसिद्ध मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों से सजी टीम जिओ स्टूडियोज निर्मित वेब सीरीज की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं।
इंस्पेक्टर अविनाश वेब सीरीज एक पुलिस थ्रिलर है जो यूपी के ही एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा और यूपी एसटीएफ की सक्सेज स्टोरी पर आधारित है। वेब सीरीज में इंस्पेक्टर अविनाश का किरदार मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं।
ये भी पढ़े: वित्त मंत्री ने विपक्ष पर लगाया आरोप, कहा- बजट पर झूठ…
ये भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : इन गांवों में आबादी से ज्यादा हैं वोटर
ये भी पढ़े:जर्मनी में भी सरकार से नाराज सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए राजधानी बर्लिन
ये भी पढ़े: ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोग क्यों नहीं लगवाना चाह रहे कोरोना का टीका
इसके अलावा सीएम ने कई अन्य कहानियों और विचारों पर भी फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित किया।साथ ही सीएम योगी ने फिल्म से जुड़ी टीम से यूपी के बलिदानियों, यहां के ऐतिहासिक नायकों के जीवन की कहानियों पर भी फिल्म बनाने का आग्रह किया। सीएम के साथ अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी इस एक घंटे की विशेष बातचीत में मौजूद रहे।
यूपी एसटीएफ की कामयाबी पर आधारित वेब सीरीज
वेब सीरीज में यूपी एसटीएफ के कई सक्सेज केसों को लेकर तैयार किया गया है। इसमें रणदीप हुड्डा सुपर कॉप अविनाश मिश्र के किरदार में नजर आएंगे।