Monday - 28 October 2024 - 10:12 PM

UP STF के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, करोड़ों का माल बरामद

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अन्तररज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के ट्रक सवार दो सदस्यों को आज झांसी के नवाबाद सी क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 708.49 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये आंकी गई है।

एसटीएफ प्रवक्ता के अनुसार काफी दिनों से आन्ध्र प्रदेश से राज्य के विभिन्न जिलो में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, जिनके विरूद्ध कारर्वाई के लिए एसटीएफ को निर्देशित किया गया था।

ये भी पढ़े: सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर CM योगी सख्त, दिया ये निर्देश

ये भी पढ़े: नेताजी को लेकर शिवपाल ने बताया किसके हैं मसीहा

इस सम्बन्ध एसटीएफ मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के पर्यवेक्षण में एक टीम को अभिसूचना संकलन के लिए लगाया गया था। उन्होंने बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि रविवार को एक 10 टायरा एलपी ट्रक आन्ध्र प्रदेश के राजमुन्दरी से गांजे की बड़ी खेप लेकर हाथरस लाया जा रहा है और वहां किन्हीं लोगों को देनी है।

ये भी पढ़े: बर्थडे स्पेशल : जानिए ऐश्वर्या की जिंदगी के अनसुने किस्से

ये भी पढ़े: बिहार की चुनावी रणभूमि में क्या है राहुल गांधी की भूमिका ?

सूचना पर उपनिरीक्षक करूणेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर झांसी भेजी गयी और वहां पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचना से अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान बजरंग चौकी स्थित सखी हनुमान मन्दिर के सामने झांसी- कानपुर हाइवे पर नवाबाद पहुंचकर ट्रक की तलाशी के दौरान 708.49 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

मौके से एटा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह और अनिल प्रताप को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन मोबाइल और अन्य कागजात बरामद किए। प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि काफी समय से वह इस धंधे में लिप्त हैं।

बरामद गांजा हाथरस के अनिल चौधरी एवं सतेन्द्र पण्डित का है। वो ये माल आन्ध्र प्रदेश के राजमुन्दरी से लाकर हाथरस में इन्हीं लोगों को देते हैं। गांजा लाने के लिए उन्हें प्रति चक्कर 50,000 से एक लाख रुपये तक मिलता है, जिसे ये लोग आपस में बांट लेते हैं। इस मुनाफे की लालच में वो ये कार्य करते रहते हैं।

ये भी पढ़े: क्या मोदी सरकार दे रही है शादी का ख़र्चा, जानिए पूरा सच

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com