Friday - 28 March 2025 - 5:41 PM

यूपी स्टेट अंडर-17 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025: चौथे चक्र के बाद वैष्णवी और अजय संतोष की बढ़त

लखनऊ। स्थानीय इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर में चल रही यूपी स्टेट अंडर-17 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 के चौथे चक्र के मुकाबले रोमांचक रहे।

ओपन वर्ग

पहले बोर्ड पर गौतम बुद्ध नगर के फिडे मास्टर अजय संतोष और वाराणसी के वरदन श्रीवास्तव के बीच कैटेलान ओपनिंग खेली गई। मध्य खेल में वरदन की एक गलती का फायदा उठाते हुए अजय ने मात्र 28 चालों में बाजी जीतकर पूरा अंक प्राप्त किया।

दूसरे बोर्ड पर लखनऊ के आरव गुप्ता और सहारनपुर के श्रेयश राज के बीच कारोकान डिफेंस खेला गया। शुरुआती गलतियों का फायदा उठाते हुए श्रेयश ने 26 चालों में जीत दर्ज कर पूरा अंक हासिल किया।

तीसरे बोर्ड पर कुशीनगर के रामानुज मिश्रा और लखनऊ के लक्ष्य निगम के बीच किंग्स इंडियन डिफेंस खेला गया। लक्ष्य ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन टाइम प्रेशर के कारण बाजी ड्रा हो गई और अंक साझा करना पड़ा।

अंक स्थिति (ओपन वर्ग – चौथे चक्र के बाद)

अजय संतोष और श्रेयश राज 4-4 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।
लक्ष्य निगम, अरिंदम शुक्ला, विदित सेठी, रामानुज मिश्रा, अनिरुद्ध द्विवेदी और अप्रितम शुक्ला 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

बालिका वर्ग

पहले बोर्ड पर वाराणसी की समृद्धि तिवारी और वाराणसी की ही वैष्णवी प्रकाश के बीच स्कॉच गेम में 64 चालों तक चली मैराथन बाजी में वैष्णवी ने अंत में मात देकर पूरा अंक हासिल किया।
दूसरे बोर्ड पर आगरा की सान्वी शर्मा और कानपुर की सुमुखी शुक्ला के बीच लंदन सिस्टम से खेल की शुरुआत हुई। मध्य खेल में सान्वी की कमजोर चाल का फायदा उठाते हुए सुमुखी ने 61 चालों में जीत दर्ज कर पूरा अंक हासिल किया।

अंक स्थिति (बालिका वर्ग – चौथे चक्र के बाद)

वैष्णवी प्रकाश 4 अंकों के साथ एकल बढ़त पर हैं।
समृद्धि तिवारी, सुमुखी शुक्ला, विधी एंजेलिना, कनक दुबे और सान्वी अग्रवाल 3-3 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
आने वाले चक्रों में मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि खिलाड़ी खिताब की दौड़ में बढ़त बनाने के लिए कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com