जुबिली स्पेशल डेस्क
स्थानीय इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर, लखनऊ में आज से प्रारंभ हुई यूपी स्टेट अंडर-17 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 के पहले चक्र में ओपन वर्ग के पहले बोर्ड पर लखनऊ के अबनीश पाल और गौतम बुद्ध नगर के फिडे मास्टर अजय संतोष के बीच क्वीन पॉन ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई। अजय ने शुरू से ही बाजी पर पकड़ बनाते हुए मात्र 23 चालों में मात देकर पूरा अंक हासिल किया।
दूसरे बोर्ड पर सहारनपुर के श्रेयश राज और लखनऊ के अब्दुल अहद के बीच इंग्लिश ओपनिंग खेली गई, जिसमें श्रेयश राज ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मात्र 24 चालों में अब्दुल को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक अर्जित किया।
तीसरे बोर्ड पर लखनऊ की अदिति सिंह और कुशीनगर के रामानुज मिश्रा के बीच कारोकान डिफेंस खेला गया। अदिति द्वारा मध्य खेल में की गई कमजोर चाल का फायदा उठाते हुए रामानुज ने 37 चालों में बाजी अपने नाम की और पूरा अंक प्राप्त किया।
चौथे बोर्ड पर गाजियाबाद के विदित सेठी और प्रयागराज के आदित्य कांत ओझा के बीच क्वीन गैम्बिट डिक्लाइन वैरिएशन खेला गया। मध्य खेल तक बाजी बराबरी पर लग रही थी, लेकिन अंत में विदित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 चालों में आदित्य को पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।
अन्य सभी प्रमुख वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपनी-अपनी बाजी जीतकर विजेता बनने की दौड़ में बने हुए हैं।
बालिका वर्ग के मुकाबले:
पहले बोर्ड पर वाराणसी की वैष्णवी प्रकाश ने मेरठ की निशिता त्यागी को पराजित किया। दूसरे बोर्ड पर मुरादाबाद की अद्विता गौतम को वाराणसी की समृद्धि तिवारी ने कारोकान डिफेंस में मात देकर पूरा अंक प्राप्त किया। अन्य सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपनी-अपनी बाजी जीतकर संयुक्त बढ़त बनाए हुए हैं।