लखनऊ। स्थानीय इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर में आयोजित यूपी स्टेट अंडर-17 ओपन और गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 के सातवें और अंतिम चक्र में ओपन वर्ग में गौतम बुद्ध नगर के फिडे मास्टर अजय संतोष ने कुशीनगर के रामानुज मिश्रा को काले मोहरों से मात देकर सभी 7 संभावित अंकों में से 7 अंक अर्जित किए और चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
वहीं, दूसरे बोर्ड पर खेले गए मुकाबले में सहारनपुर के श्रेयश राज और लखनऊ के प्रणव रस्तोगी के बीच सिसिलियन डिफेंस खेला गया। मध्य खेल में श्रेयश ने सेंटर में दबाव बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की और जीत हासिल कर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रकाश चैंपियन बनीं
बालिका वर्ग के पहले बोर्ड पर कानपुर की सुमुखी शुक्ला और वाराणसी की वैष्णवी प्रकाश के बीच गुइको पियानो ओपनिंग में 70 चालों तक चली बाजी में अंततः वैष्णवी ने जीत दर्ज की और संभावित 6 अंकों में से 6 अंक अर्जित कर चैंपियनशिप अपने नाम की।
दूसरे बोर्ड पर खेले गए मुकाबले में वाराणसी की समृद्धि तिवारी और आगरा की सान्वी शर्मा के बीच स्कॉच वेरिएशन खेला गया, जिसमें समृद्धि ने मात्र 30 चालों में बाजी जीतकर 5 अंकों के साथ उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे विजेता खिलाड़ी
अंडर-17 ओपन वर्ग में विजेता अजय संतोष और उपविजेता श्रेयश राज, तथा बालिका वर्ग में विजेता वैष्णवी प्रकाश और उपविजेता समृद्धि तिवारी आगामी राष्ट्रीय अंडर-17 चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों का सम्मान और आगामी प्रतियोगिताएं
इरम ग्रुप के डायरेक्टर ख्वाजा सैयद फैजी यूनुस ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विजेताओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके अलावा, 25 मार्च 2025 से 9 अप्रैल 2025 तक दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में बाकी 12 चयन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।