लखनऊ। यूपी स्टेट अंडर 14 चेस चयन प्रतियोगिता आगामी 30 अप्रैल और 1 मई 2022 को ऑनलाइन बालक और बालिका वर्ग में खेली जायेगी। इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ी को 9 मई से अहमदाबाद में आयोजित होने वाली एम पी एल 34 वीं नेशनल अंडर 14 चेस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस चयन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में टॉप सीड खिलाड़ी गाज़ियाबाद की शुभी गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1610 इस प्रतियोगिता में विजेता होने की प्रबल दावेदार है ।
शुभी ने 9 से 14 अप्रैल को कर्नाटक के मन्दया में खेली गयी नेशनल अंडर 12 आयु वर्ग में विजेता बन कर प्रदेश का नाम रोशन किया| सेकंड सीड वाराणसी की एशानी पाठक अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1201 भी प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का उलटफेर करने में सक्षम है। बालक वर्ग में 11 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाडियों के होने से चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त जोर आजमाइश होगी| इस वर्ग में वाराणसी के माज़ इकबाल अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1204 टॉप सीड खिलाडी है।
बता दे कल उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ऑनलाइन सलेक्शन चेस टूर्नामेंट अंडर 8 आयु की बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता के बालक वर्ग में गाज़ियाबाद के आदित्य गुप्ता ने सभी संभावित 5 अंको में 4.5 अंक हासिल कर और बालिका वर्ग में गाज़ियाबाद की प्रान्शी निगम ने सभी संभावित 3 अंको में 3 अंक हासिल कर ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया था।
बालक वर्ग के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर गाज़ियाबाद के विहान गर्ग और आदित्य गुप्ता के मध्य सिसिलियन डिफेंस खेला गया सफ़ेद मोहरों से विहान गर्ग ने शुरुआती चालों में कुछ गलतियाँ की जिसका खामियाजा।
उन्हें 20 वीं चाल में एक घोडा पिटवा कर भुगतना पड़ा दबाव में खेल रहे विहान का ऊट भी 33 वीं चाल में पिट गया आदित्य ने 65 वीं चाल में मात लगाकर पूरा अंक हासिल कर 4.5 अंको के साथ ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया था। अब यूपी स्टेट अंडर 14 चेस चयन प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी तैयार है।