सीतापुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर शिक्षा संस्थान में आज यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप 2025 के अंडर-13 ओपन कैटेगरी और अंडर-11 गर्ल्स कैटेगरी का भव्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सीतापुर के सिटी मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी और सीतापुर शिक्षा संस्थान की चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा ने उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई।
अंडर-13 ओपन कैटेगरी : रोमांचक मुकाबले और बेहतरीन रणनीतियां
दूसरे चक्र में शीर्ष मुकाबलों में दिलचस्प बाजियां देखने को मिलीं—
पहला बोर्ड: कुशीनगर के रामानुज मिश्रा बनाम गोरखपुर के रक्षित शेखर के बीच हुए मैच में रामानुज ने 20वीं चाल में एक्सचेंज मारकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और 36 चालों में जीत दर्ज कर पूरा अंक हासिल किया।
दूसरा बोर्ड: वाराणसी के एकांश सिंह और गौतम बुद्ध नगर के अयान त्रिखा के बीच सिसिलियन डिफेंस खेला गया, जिसमें अयान ने 30 चालों में शानदार एंडगेम खेलते हुए जीत दर्ज की।
तीसरा बोर्ड: प्रयागराज के शिवाय सिंह और गौतम बुद्ध नगर के विहान बिष्ट के बीच क्वीन गैंबिट डिक्लाइंड वेरिएशन खेला गया, जहां शिवाय ने 48 चालों में मैच जीतकर पूरा अंक अर्जित किया।
दूसरे चक्र की समाप्ति पर कुल 12 खिलाड़ी 2-2 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हुए हैं।
अंडर-11 गर्ल्स कैटेगरी : युवा प्रतिभाओं का जलवा
इस कैटेगरी में शुरुआती मुकाबलों के बाद गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव, गाजियाबाद की खुशिका मित्तल, गौतम बुद्ध नगर की आरज़ू बंसल और लखीमपुर की रबानी सोनी ने शानदार प्रदर्शन किया और 2-2 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।
प्रतियोगिता में आगे और रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है, जहां प्रदेश के युवा शतरंज खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।