सीतापुर. दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर शिक्षा संस्थान में आयोजित यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप 2025 में अंडर-11 गर्ल्स कैटेगरी का अंतिम चक्र पूरा हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर की दीपांजली श्रीवास्तव ने टाई ब्रेक के आधार पर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि गाजियाबाद की खुशिका मित्तल उपविजेता रहीं।
महत्वपूर्ण मुकाबलों के नतीजे
-
पहले बोर्ड पर, खुशिका मित्तल और गौतम बुद्ध नगर की आरज़ू बंसल के बीच क्लोज्ड सिसिलियन खेला गया, जिसमें खुशिका ने 55 चालों में जीत दर्ज की।
-
दूसरे बोर्ड पर, दीपांजली श्रीवास्तव और बरेली की अंतरा ग्रोसर के बीच गुइको पियानो खेला गया, जिसमें दीपांजली ने 53 चालों में बाजी अपने नाम की।
-
तीसरे बोर्ड पर, आगरा की निहिरा मित्तल और गौतम बुद्ध नगर की मानवी पंवार के बीच लंदन सिस्टम खेला गया, जिसमें निहिरा ने 52 चालों में जीत हासिल की।
अंडर-11 गर्ल्स कैटेगरी में अंक स्थिति:
-
दीपांजली श्रीवास्तव (4.5 अंक) – विजेता (टाई ब्रेक के आधार पर)
-
खुशिका मित्तल (4.5 अंक) – उपविजेता
-
निहिरा मित्तल (4 अंक) – तीसरा स्थान
-
आरज़ू बंसल (3.5 अंक) – चौथा स्थान (टाई ब्रेक के आधार पर)
-
आनशी त्रिपाठी (3.5 अंक) – पांचवां स्थान
-
अनाया आज़म (3.5 अंक) – छठा स्थान
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती कमल बैजल और सीतापुर शिक्षा संस्थान की चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अन्य कैटेगरी में मुकाबले जारी:
अंडर-13 ओपन कैटेगरी
चौथे चक्र के बाद कुशीनगर के रामानुज मिश्रा और लखनऊ के लक्ष्य निगम 4-4 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं। वहीं, शिवाय सिंह, अयान त्रिखा और पर्व चौधरी 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
अंडर-19 गर्ल्स कैटेगरी
इस कैटेगरी के पहले चक्र की समाप्ति के बाद तनया वर्मा, समृद्धि तिवारी, नव्या सिंघल, अक्षिता मिश्रा, आरोही गुप्ता और प्रेक्षा 1-1 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।
आगामी मुकाबलों में रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है, जहां युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।