जुबिली स्पेशल डेस्क
सीतापुर: स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर शिक्षा संस्थान में आयोजित यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप 2025 में अंडर-19 ओपन कैटेगरी के सातवें और अंतिम चक्र में गौतम बुद्ध नगर के फिडे मास्टर अजय संतोष ने 1.5 अंकों की अजेय बढ़त के साथ प्रयागराज के शिवाय सिंह को अंत खेल में पराजित कर सभी संभावित 7 अंकों में से 7 अंक अर्जित करते हुए खिताब अपने नाम किया।
दूसरे बोर्ड पर वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी ने गौतम बुद्ध नगर के आरव अग्रवाल को मात देकर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं, आगरा के देवांश राठौर और वाराणसी के वैभव मौर्य के बीच चली बाजी में वैभव ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन देवांश ने शानदार बचाव और रणनीति के साथ अंत में जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया।
अन्य खिलाड़ियों की स्थिति इस प्रकार रही:
-
आरव गुप्ता एवं वियोम बंसल ने 5-5 अंकों के साथ क्रमशः चौथा एवं पांचवां स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में तान्या वर्मा चैंपियन
महिला वर्ग के पांचवें और अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर कानपुर की तान्या वर्मा और प्रयागराज की संचिता वर्मा के बीच सिसिलियन डिफेंस में 63 चालों तक चली बाजी अंततः बराबरी पर छूटी। इस ड्रॉ के बावजूद, तान्या वर्मा ने 4.5 अंकों के साथ विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
दूसरे बोर्ड पर गाज़ियाबाद की सोनम मिश्रा और लखनऊ की सिमरन साधवानी के बीच क्वीन पॉन ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई। 60 चालों तक चली इस मुकाबले में सिमरन ने जीत दर्ज कर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
अंतिम अंक स्थिति:
-
तान्या वर्मा – 4.5 अंक (प्रथम)
-
सिमरन साधवानी – 4 अंक (द्वितीय)
-
संचिता यादव – 3.5 अंक (तृतीय)
-
वृत्ती जैन – 3.5 अंक (चतुर्थ) (टाई ब्रेक के आधार पर)
-
प्रशंसा वर्मा – 3 अंक (पांचवां)
-
अक्षिता मिश्रा – 3 अंक (छठा)
-
सोनम मिश्रा – 3 अंक (सातवां)
-
निष्ठा त्यागी – 2.5 अंक (आठवां)
पुरस्कार वितरण एवं आगामी स्पर्धाएँ
आई वैल्यू एव्री आइडिया (IVEI) की डायरेक्टर नव्या अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
कल से यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप की अंडर-13 ओपन कैटेगरी एवं अंडर-11 गर्ल्स कैटेगरी की प्रतियोगिताएँ प्रारंभ होंगी, जबकि अंडर-19 गर्ल्स कैटेगरी की प्रतियोगिता 29 अप्रैल से शुरू होगी।