Monday - 28 October 2024 - 2:34 AM

भाई की लाश को खोज दो, एक बार राखी तो बांध लूं…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी में अपराध बेकाबू होता दिख रहा है। खाकी भी सवालों के घेरे में है। दरअसल उत्तर प्रदेश का कानपुर लगातार सुर्खियों में है। पहले विकास दुबे की वजह से कानपुर एकाएक चर्चा में आ गया था। इसके बाद एक बार फिर कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में है। कानपुर के बर्रा थाना पुलिस को गच्चा देकर शातिर अपहर्ता फिरौती के 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए और अपहृत की हत्या भी कर दी गई। करीब महीने भर पहले अपहृत पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव की दोस्तों ने ही हत्या कर दी और शव को पांडु नदी में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ऊंट कब तक खड़ा रहेगा

यह भी पढ़ें : सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील

कानपुर पुलिस की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव की हत्या की खबर से उसके घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इतना ही नहीं बहन रुचि कहना है कि उसका भाई बुजुर्ग माता-पिता का एक मात्र सहारा था। ऐसे में अब उनका क्या होगा।

बहन ने इस दौरान पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया और कहा है कि पुलिस ने ही उनके भाई की जान ली है। उसने कहा कि संजीत यादव की लाश ही तलाश दो, एक बार राखी तो बांध लूं…। बहन ने कहा कि कुछ दिन बाद राखी है और लाश ही तलाश दो, कम से कम एक बार राखी तो बांध लूं। इस दौरान उसका रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : CRIME FILE : वो डॉन जिसके दिमाग से डरता था दाऊद

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग पर आरोप लगाने वाले RTI एक्टविस्ट को मिली जान से मारने की धमकी

बता दें कि कानपुर के बर्रा थाना पुलिस को गच्चा देकर शातिर अपहर्ता फिरौती के 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए और अपहृत को भी नहीं छोड़ा। 22 जून से अपहृत लैब टेक्नीशियन संजीत यादव को छोडऩे के लिए अपहर्ताओं ने परिजनों को रकम के साथ गुजैनी फ्लाईओवर के ऊपर बुलाया।

यह भी पढ़ें :  इस देश में अब कुत्ते सूंघ कर कोरोना वायरस का लगायेंगे पता

यह भी पढ़ें :   सवालों के घेरे में चुनाव आयोग!

मकान और जेवर बेचकर जुटाई गई रकम लेकर परिजन फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पुलिस भी उनके पीछे-पीछे अपहर्ताओं को दबोचने के लिए लगी। अपहर्ता पुलिस के प्लान से आगे निकले। वे फ्लाईओवर के नीचे खड़े रहे। परिजनों को फोन कर रकम नीचे फिंकवाई।

यह भी पढ़ें :  सरकारी संपत्तियां बेचने का ‘मास्टर प्लान’  तैयार कर रहा है नीति आयोग

यह भी पढ़ें : तो क्या चीन को सबक सिखाने के लिए भारत ने सरकारी ठेकों के नियम कड़े किए हैं ?

पुलिस उन तक पहुंचती, इससे पहले ही वे रकम लेकर फरार भी हो गए। आरोप है कि पुलिस ने संजीत के परिजनों से उनका मकान बिकवाकर खुद अपरहरण करने वालो को 30 लाख रुपया भी दिलवा दिया, लेकिन पुलिस संजीत को न बरामद कर सकी और न कोई अपराधी पकड़ में आया।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के युवा नेतृत्व में बढ़ने लगी है निराशा

यह भी पढ़ें :  इंग्लैंड : मास्क न पहनने पर पुलिस कर सकती है बल प्रयोग

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com