स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मनीष यादव और अक्षत ने हैदराबाद में हुई 38वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के 500 मीटर पेयर में कास्य पद हासिल कर यूपी का नाम रोशन किया है। तेलंगाना रोइंग एसोसिएशन के नेतृत्व में हुई इस चैंपियनशिप में दो हजार मीटर व 500 मीटर में सिगल व डबल स्कल, पेयर और फोर महिला व पुरुष के वर्गों के मुकाबले करवाए गए।
उत्तर प्रदेश रोइंग सेक्रेटरी सुधीर शर्मा ने हैदराबाद से जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मनीष यादव और अक्षत ने मिलकर 500 मीटर पेयर में मिलकर शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी के लिए कांस्य पदक जीता है। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों का हौंसला भी बढ़ाया और कहा कि आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।
यूपी रोइंग एसोसिएशन के महासचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि आने वाले समय और अच्छा प्रदर्शन यूपी के खिलाड़ी कर सकते हैं। यूपी रोइंग एसोसिएशन के महासचिव सुधीर शर्मा की मानें तो जो भी खिलाड़ी इसमे अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसके लिए भारतीय टीम के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन यूपी में रोइंग को बढ़ावा देने के लिए कुछ मजबूत कदम उठा रही है, उम्मीद है कि इससे खिलाडिय़ों को आगे बढऩे में मदद मिलेगी। इसमें सीनियर डबल स्कल मुकाबले में हरविदर सिंह चीमा ने अपने साथी मनजिदर सिंह के साथ भाग लेते हुए रजत पदक जीता है।