सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम अब पहले से बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही है। मोहम्मद कैफ की कप्तानी ने यूपी ने एक बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था लेकिन इसके बाद से यूपी की टीम अपने दूसरे खिताब के लिए संघर्ष कर रही है।
इतना ही नहीं यूपी क्रिकेट में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कप्तान और कोच भी कई बार बदले गए है लेकिन बेहतर परिणाम नहीं मिल सका है लेकिन मौजूदा रणजी सीजन में यूपी क्रिकेट पहले से बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही है। उसने मौजूदा सीजन में मुंबई जैसी मजबूत टीम को उसी के घर में हराकर सबको हैरान कर दिया है।
वहीं असम के खिलाफ कानपुर में शुरू हुए मुकाबले में यूपी के बल्लेबाज छा गए है। पहली पारी में आर्यन जुयाल की डबल सेंचुरी और करण शर्मा की शतक की बदौलत मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम असम के खिलाफ काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई।आर्यन और करण की पारी ने उत्तर प्रदेश को विशाल स्कोर तरफ बढ़ रहा है और समाचार लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश चार विकेट पर 474 रन बना लिया है। आर्यन जुयाल (201) और करण शर्मा (208) के दोहरे शतकों की मदद से मेजबान उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में असम के खिलाफ शनिवार को अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 548 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी। असम ने बगैर किसी नुकसान के अपनी पहली पारी में 116 रन बना लिये थे।
आर्यन जुयाल ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में 201 रनों की पारी खेली। आर्यन के करियर ये तीसरा शतक और पहला दोहरा शतक रहा। आर्यन जुयाल ने 278 गेंदों में 201 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 21 चौके व एक गगनचुंबी छक्का जड़ा है। इस सीजन में उनका दूसरा शतक है। उन्होंने शर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 298 रनों की साझेदारी कर यूपी को अच्छी स्थिति में ला दिया है। हल्द्वानी के रहने वाले और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल लगातार बल्ले से कमाल कर रहे हैं।
आर्यन जुयाल ने यूपी के लिए 2018 में डेब्यू किया था और पहली बार विजय हजारे टीम में खेलते हुए नजर आये थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा।
कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने शतक जडक़र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया लेकिन इसके बाद उनका करियर चोटो से काफी प्रभावित रहा और वो टीम से बाहर हो गए लेकिन उन्होंने फिर से लय हासिल कर ली है। साल 2022-2023 सीजन में आर्यन ने विजय हजारे में काफी शानदार बल्लेबाजी की और महाराष्ट्र के खिलाफ 159 रनों की पारी खेली थी।
वहीं इसके बाद इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला जहां उनका बल्ला रनों की बारिश करता हुआ नजर आया। उन्होंने वहां पर लगातार चार शतक जडक़र सबको हतप्रभ कर दिया।
अब वो उत्तर प्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और मौजूदा रणजी सीजन में उनकी बल्लेबाजी से यूपी क्रिकेट को मजबूती मिल रही है।