Tuesday - 29 October 2024 - 11:27 AM

योगी के इस मंत्री की बेकाबू हुई जुब़ान, बुर्के पर दिया विवादित बयान

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। अक्सर नेता विरोधियों को घेरने के लिए बयान देते हैं। कुछ बयान मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरते हैं। इतना ही नहीं नेता चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक मर्यादा को भी ताक पर रखते हैं। चुनावी मौसम में नेताओं का यही बयान तूल पकड़ लेता है। दिल्ली का चुनाव खत्म हो गया लेकिन नेताओं की जुब़ान अब भी फिसल रही है।

यह भी पढ़ें :‘बांग्लादेशियों को नागरिकता देंगे तो आधा बांग्लादेश खाली हो जाएगा’

यूपी में बीजेपी का राज चल रहा है लेकिन योगी के मंत्री की जुब़ान बेकाबू होती नजर आ रही है। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने मुस्लिमों को लेकर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस देश में बुर्का इसलिए नहीं होना चाहिए, जैसे श्रीलंका में नहीं है, चीन में नहीं है, जापान में नहीं है, अमेरिका में नहीं है, कनाडा में नहीं है, तो हमारे देश में बुर्का इसलिए बैन होना चाहिए, जिससे कि आतंकवादी वहां न आ सकें।

यह भी पढ़ें : ससंद में आरक्षण के मुद्दे पर सरकार ने दी सफाई, कहा- एससी के पक्ष…

रघुराज सिंह यही नहीं रूके उन्होंने आगे और सख्त लहजे में कहा कि जैसे शाहीन बाग में लोग बैठे हैं बुर्के में, जैसे यहां भी एक छोटा सा शाहीन बाग बनाया है। यहां भी बुर्के में यूनिवर्सिटी के छात्र बैठे हैं। तो बुर्के में चोर-चकारों को एक आड़ मिल जाती है। बदमाशों को आड़ मिल जाती है। आतंकवादियों को आड़ मिल जाती है। उस आड़ को खत्म करने के लिए बुर्का यहां पर, भारतवर्ष में बैन होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : जो गार्गी कॉलेज में हुआ वो कहां-कहां हो सकता है?

उन्होंने मोदी और योगी की सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि बुर्का यहां पर बैन होना चाहिए। बुर्का जब बैन हो जाएगा तो उससे आतंकवादियों का प्रवेश भी बंद हो जाएगा। आतंकवादी महिलाओं के भेष में अंदर घुसना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : बीजेपी में शामिल हो सकते हैं बाबूलाल मरांडी

रघुराज सिंह ने इस दौरान यह बताने की कोशिश कि बुर्का आया कहां से। इस पर उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा कि शूर्पणखा जी का कभी वध नहीं हुआ। राम-लक्ष्मण जी के समय में आदरणीय लक्ष्मण जी के समय में जब शूर्पणखा के नाक-कान काटे थे तो वह अरब देश में चली गई थी। अरब देश में छुपने के लिए. वहां पर कुछ था नहीं। वहां जाकर वह छुप गईं। उसके बाद उन्होंने सिर्फ आंख खोली, बाकी सारा बंद रखा। ये उसका उद्देश्य था।

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट पहुंची उमर की बहन, पीएसए के तहत हिरासत को दी चुनौती

यह पहला मौका नहीं है जब उनके बिगड़े बोल सामने आए है। इससे पहले उन्होंने मोदी-योगी को खुश करने के लिए बेहद बेतुका बयान देते हुए कहा था कि जो भी पीएम मोदी और योगी का विरोध कर रहे हैं, उन्हें जिंदा दफना दिया जाएगा। उनके इस ताजा बयान से राजनीतिक घमासान होना तय माना जा रहा है। दूसरी ओर अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर बीजेपी क्या सफाई देती है।

यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी-RSS के डीएनए को आरक्षण चुभता है’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com