स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 1995 और 2004, बैच के आईएएस अफसरों के प्रमोशन किया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने दो बैच के आईएएस अफसरों की डीपीसी कर दी गई है। अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद दोनों बैच के अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी हो जाएगा।
इसके साथ ही आईएएस के 1995,2004 बैच का प्रमोशन हो गया। 1995 बैच के अधिकारी आज से प्रमुख सचिव बनाये गए है। इस लिस्ट में आशीष गोयल,भुवनेश कुमार , संजय प्रसाद,संतोष यादव , मृत्युंजय नारायण,मो.मुस्तफा, अमोद कुमार,अमृत अभिजात, रमेश कुमार,रविंद्र नायक, लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव बने है।
दूसरी आरे 2004 बैच के अफसरों को सचिव बनाया गया है। जिनमें डीएम आगरा रवी कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, राजशेखर,गौरव दयाल, अनामिका सिंह,रौशन जैकब, बलकार सिंह,वीके सिंह सचिव बन गये है। 2007 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला है जबकि 2016 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला है। इस तरह यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है।