लखनऊ। गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज सरोजनी नगर में यू पी प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह का दूसरा दिन धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का विषय था- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: प्रोडक्टिविटी इंजन फॉर इकोनामिक ग्रोथ ,जिसके अंतर्गत फार्मेसी एवं बी एड के विद्यार्थियों को डिजिटली साक्षर होने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रश्मि शर्मा ,मुख्य वक्ता, डॉक्टर अमित कुमार सिंह ,असिस्टेंट प्रोफेसर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय तथा कार्यक्रम की डायरेक्टर डॉ सुधा वाजपेई ने दीप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात इस कार्यक्रम के विषय में विस्तृत रूप से बताते हुए डॉ सुधा वाजपेई ने बताया कि लड़कियों के लिए डिजिटल रूप से साक्षर होना अत्यंत आवश्यक है।
वर्तमान समय में यूं तो लड़कियां स्मार्टफोन इत्यादि का प्रयोग करती हैं किंतु पूर्ण रूप से जानकारी न होने के अभाव में उन्हें बहुत बार दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है यदि उन्हें इसका ज्ञान होगा तो वह इन दुश्वारियां से भी बच सकती हैं और इसका प्रयोग अपने व्यक्तित्व के विकास में कर सकती हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विषय में विस्तार से बताया यह आधुनिक समय की बहुत अपरिहार्य आवश्यकता है ।
खासकर महिलाओं को जो प्रायः समाज के विकास में पीछे छूट जाती हैं उनको कृत्रिम बौद्धिकता को अपनाकर समाज की मुख्यधारा में अपना सहयोग करना चाहिए। इस तरह महिलाएं यानी समाज की आधी आबादी को यदि समाज के विकास में पूर्ण योगदान करेगी तो इससे समाज में आया हुआ असंतुलन दूर हो जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रश्मि शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए ।कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा, इंटर कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती अलका बोस, फार्मेसी के डायरेक्टर श्री अमित श्रीवास्तव ,आकांक्षा बाजपेई तथा आराधना सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।