जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की एक तस्वीर मीडिया में लगातार सुर्खियों में है। इतना ही नहीं ये तस्वीर अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। लोग इस तस्वीर को उपचुनाव से जोडक़र देख रहे हैं।
यूपी में कांग्रेस पांच सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करना चाहती है लेकिन अखिलेश यादव किसी भी तरह से इसके लिए तैयार नहीं है। अखिलेश यादव चाहते हैं दो सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़े लेकिन अब तस्वीर वायरल होने से कई तरह के दावे किये जा रहे हैं।
अटकलें तो यहां तक लग रही है कांग्रेस शायद साइकिल से उतर न जाये लेकिन कांग्रेस हरियाणा में मिली हार से थोड़ी सतर्क हो गई और यूपी में कांग्रेस, सपा को बड़े भाई की तरह मान सकती है और उसकी शर्त मान जाये लेकिन सपा नेता आईपी सिंह ने इस तस्वीर को अलग सियासी दावे के साथ शेयर किया है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही देश का पीएम बदल सकता है।
उन्होंने लिखा है कि ये जोड़ी अगले कुछ महीनों में देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। देश के सबसे गरीब राज्य का कायाकल्प होने जा रहा है उसकी किस्मत खुलने वाली है। INDIA गठबंधन जिन्दाबाद
ये जोड़ी अगले कुछ महीनों में देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।
देश के सबसे गरीब राज्य का कायाकल्प होने जा रहा है उसकी किस्मत खुलने वाली है।
INDIA गठबंधन जिन्दाबाद pic.twitter.com/b25wuTeZqS
— I.P. Singh (@IPSinghSp) October 16, 2024
अखिलेश और राहुल ने श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में भाग लेने पहुंचे थे। दोनों नेता एक दूसरे के आसपास बैठे भी दिखे।