जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपनी दूसरी पारी शानदार तरीके से खेल रही है लेकिन समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को लेकर एक बड़ा दावा जरूर कर दिया है।
दरअसल समाजवादी पार्टी ने हाल में सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी क्या कहना चाहती है। अब सवाल ये हैं कि आखिर कौन सी फोटो है जिसको लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिल रही है।
समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने मीडिया सेल के ट्वीटर हैंडल पर केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक का फोटो सभी से साझा किया. इसमें सपा के मीडिया सेल ने दावा किया कि दोनों डिप्टी सीएम, सीएम योगी की कुर्सी उखाड़ फेंकने की कोशिश में लगे हैं।
इस फोटो को वायरल होने के बाद तमाम तरह के दावे जरूर किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं अखिलेश यादव का एक बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने ये बयान इस साल नौ सितम्बर को दिया था। उन्होंने एक मीडिया चैनल से कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी है।
उन्होंने सपना तो देखा था मुख्यमंत्री बनने का। आज भी ले आएं 100 विधायक। अरे बिहार से उदाहरण लें न वो जो बिहार में हुआ वो यूपी में क्यों नहीं करते हैं? अगर उनमें हिम्मत हैं और उनके साथ अगर विधायक हैं। एक बार तो वो बता रहे थे कि उनके पास 100 से ज्यादा विधायक हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने कहा किआज भी विधायक ले आएं समाजवादी पार्टी उनका समर्थन करने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने इस पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है लोग मजे ले रहे हैं।