जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ दिनों से सपा और बसपा के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है। दरअसल कल मायावती ने अखिलेश यादव पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी।
अब अखिलेश यादव मायावती पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने मायावती पर पलटवार किया है। उन्होंने बाराबंकी पहुंचकर कहा कि समाजवादियों ने मायावती को हमेशा सम्मान देने का काम किया है।
अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मायावती ने रंग बदलने की बात दबाव में कही होगी। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि मायावती पर ऊपर से दबाव है।उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने मायावती को हमेशा सम्मान देने का काम किया है। समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि प्रधानमंत्री का पद समाज की बुराइयों का सामना करनेवाले को मिले। समाजवादी पार्टी प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही थी। अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मायावती ने रंग बदलने की बात दबाव में कही होगी। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि मायावती पर ऊपर से दबाव है।
सपा प्रमुख ने कहा कि पीडीए आधी आबादी के सम्मान की बात करता है और मायावती रंग बदलने की बात कह रही हैं. पीडीए में दलित भाई और आधी आबादी भी है। उन्होंने कहा कि पीडीए का मतलब आधी आबादी है. आधी आबादी को सम्मान दिलाने की बात मायावती रंग बदलने की चर्चा कर रही हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए और दलों को शामिल करने की कोशिश हो रही है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि जनता दुखी है, सरकार महंगाई रोक पाने में नाकाम साबित हुई है, बेरोजगारी की समस्या खत्म नहीं हो रही है।
मायावती ने क्या कहा था
मीडिया को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘अखिलेश यादव ने गिरगिट की तरह रंग बदला. ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर सपा मुखिया ने बसपा के लोगों को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है, उससे बसपा के लोगों को सतर्क रहना होगा।’ बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर सपा मुखिया ने बसपा के लोगों को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है, उससे बसपा के लोगों को सतर्क रहना होगा।