जुबिली स्पेशल डेस्क
यूपी के संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान मस्जिद के आसपास के इलाके में हुई हिंसा को लेकर अब यूपी पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। दरअसल पुलिस टीम की तरफ से कुल 74 उपद्रवियों के पोस्टर लगाए गए हैं।
लोकल मीडिया के अनुसार एसपी केके बिश्नोई, एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के साथ ही भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में संभल कोतवाली पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा करने की कार्रवाई की है।
वहीं जमा मस्जिद की दीवारों पर पोस्टर लगने के बाद आसपास के इलाकों के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है और पोस्टर में दिखने वालों लोगों की पहचान की जा रही है।
गौरतलब हो कि उपद्रवियों द्वारा हिंसा के दौरान गाडिय़ों में आगजनी, तोडफ़ोड़ और पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी। इस पूरे मामले में चार लोगों की मौत हो चुकी है। गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी।
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 7 अलग -अलग एफआईआर दर्ज कर सपा सासंद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के पुत्र सुहैल इकबाल सहित 6 लोगों को नामजद व तीन हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ उपद्रव का केस दर्ज किया गया था।