Saturday - 26 October 2024 - 10:54 AM

UP Police Sports Constable में कुशल खिलाड़ियों की होगी भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। ये खबर उत्तर प्रदेश पुलिस से आई है। यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ी की भर्ती को लेकर आई है।

दरअसल यहां कुशल खिलाड़ी की सीधी भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों ने दी है।

उनके अनुसार आनलाइन आवेदन एक अक्टूबर से आरंभ हुआ है, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक रखी गई है। स्थानीय मीडिया की माने तो 534 पदों पर कुशल खिलाडय़िों की भर्ती की जायेगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल कुशल खिलाड़ी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए भर्ती बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर विजिट करें।

इसके तहत आरक्षी नागरिक पुलिस की 534 पदों पर कुशल खिलाडिय़ों लिया जायेगा। इनमें 335 पुरुष व 199 महिला कुशल खिलाडिय़ों का चयन किया जायेगा। उम्मीदवार इस यूपीपीआरपीबी कुशल खिलाड़ी भर्ती में सम्मिलित होने के लिए विभागीय वेबसाइट पर निर्धारित तिथि तक आनलाइन आवेदन फार्म अप्लाई कर सकते हैं। आवेदक का सिलेक्शन लिखित परीक्षा मेरिट लिस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जायेगा।

क्या है प्रक्रिया

यूपी पुलिस की माने तो कुशल खिलाड़ी की सीधी भर्ती सभी श्रेणियों के लिए चार सौ रुपये आवेदन शुल्क तय की गई जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट भी 31 अक्टूबर रखी गई है।

आवेदन शुल्क स्टेट बैंक की निर्धारित शाखाओं में जमा कराया जा सकता है। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आवेदन शुल्क जमा किए जाने की दशा में अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। इससे जुड़ी सूचना को देखना है तो आप पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर नजर दौड़ा सकते हैं।

अगर बात शैक्षणिक योग्यता की जाये तो अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वींं की कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं 1 जुलाई 2022 की तिथि में उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 22 वर्ष निर्धारित की गई है।

जहां तक दस्तवाजों की बात है तो कुशल खिलाडिय़ों के भर्ती के लिए अभ्यर्थियों लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर, समकक्ष प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट। नौकरी में चयन होने के बाद अभ्यर्थी के लिए प्रतिमाह वेतनमाम 5,200 से 20,200 रुपये तक निर्धारित किया गया हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com