प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. अब अगर आप पैदल भी कहीं जा रहे हैं तो सावधान रहिये, पुलिस आपका भी चालान कर सकती है. आप वाहन चलाते हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं, गाड़ी के कागज़ रखते हैं, इंश्योरेंस कराते हैं, प्रदूषण चेक कराते हैं लेकिन पैदल घूमते हैं तो पूरी तरह से असावधान रहते हैं. आपको लगता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर पुलिस ने आज एक ही दिन में पैदल जा रहे आठ हज़ार लोगों का चालान काटकर यह साबित कर दिया है कि चालान के लिए किसी वाहन की नहीं व्यक्ति की असावधानी की ज़रूरत होती है. कोरोना काल चल रहा है. कोरोना से बचने के लिए जारी गाइडलाइन्स में मास्क लगाना ज़रूरी करार दिया गया है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सरेंडर पर राजनीति नहीं मंथन करें हम
यह भी पढ़ें : पिता हुआ हैवान, 54 दिन के नवजात को मारा थप्पड़, हालत नाजुक
यह भी पढ़ें : 5 महीने से वेतन नहीं मिला इसलिए भड़क उठे होमगार्ड, किया घेराव
यह भी पढ़ें : बिहार में क्रिकेट को लेकर फिर रार, आदित्य बोले-क्रिकेट को बर्बाद होने नहीं दूंगा
लखीमपुर पुलिस ने आज बगैर मास्क घूम रहे लोगों के लिए अपना एक्शन प्लान तय किया. लखीमपुर की एसपी पूनम ने बगैर मास्क के पैदल घूम रहे आठ हज़ार लोगों का चालान करवा दिया. नियमों का उल्लंघन करते हुए रात 9 बजे के बाद भी दूकान खोलने वाले 65 दुकानदारों का भी चालान किया गया. बाइक पर तीन सवारी के साथ जो भी सड़क पर निकला उसकी बाइक सीज कर दी गई.