Friday - 6 December 2024 - 11:54 AM

यूपी पुलिस अलर्ट मोड में, संभल और अयोध्‍या में ड्रोन से होगी निगरानी

जुबिली न्यूज डेस्क

अयोध्‍या में 6 दिसंबर को संभल हिंसा के मद्देनजर जुमे के नमाज को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट मोड में है। जुमे की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। दूसरी ओर, बनारस के यूपी कॉलेज में भी बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कॉलेज परिसर में मौजूद मजार पर किसी को नमाज पढ़ने के लिए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बीच, कई जिलों में पुलिस ने धार्मिक स्‍थलों पर बज रहे 10 कानफोड़ू लाउडस्‍पीकर उतरवा दिए।

रामनगरी अयोध्‍या में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राम विवाहोत्‍सव भी शुक्रवार को है। ऐसे में पुलिस अतिरिक्‍त निगरानी कर रही है। सीओ अयोध्‍या आशुतोष तिवारी के नेतृत्‍व में पुलिस टीम ने प्रमुख मंदिरों और भीड़ वाले स्‍थानों पर सघन चेकिंग की। डॉग स्‍क्‍वॉयड और बम निरोधक दस्‍ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया।

अयोध्‍याधाम जंक्‍शन पर भी पुलिस और रेलवे सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्‍त रूप से चेकिंग की। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से भी रामनगरी के प्रमुख क्षेत्रों का अवलोकन किया। अयोध्‍या में प्रवेश करने वाले वाहनों की भी चेकिंग हो रही है। बड़े अधिकारियों की ओर से लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश

दूसरी ओर, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर लखनऊ में पुलिस कमिश्‍नर अमरेंद्र कुमार सेंगर और पांचों जोन के अफसर गश्‍त पर निकल पड़े। अफसरों ने पुलिस बल के साथ लोहिया पथ, 1090 चौराहे, मरीन ड्राइव, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, इमामबाड़े के पास समेत कई जगहों पर चेकिंग की। कैसरबाग, अवध बसड्डा, आलमबाग के अलावा केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई समेत कई जगहों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था परखी गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com