क्राइम डेस्क
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर यूपी पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही है। पुलिस ने एक ही दिन में राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में चार एनकाउंटर किये है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच इनामी बदमाशों को पकड़ा है। इनमें से कई बदमाश लूट के आरोपी थे और 25-25 हजार रुपये के इनामी भी है।
गाजियाबाद के लोनी इलाके में बंथला नहर के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों मुकेश और नीटू को गिरफ्तार किया। दोनों पर कई लूट के मामले दर्ज थे। हाल ही में दोनों ने विजयनगर इलाके में कोका-कोला कंपनी के गोदाम में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
दूसरे मामले थाना विजय नगर इलाके का है। यहां इंडस्ट्रियल एरिया में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। इसके बाद पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इस पर लूट के कई मुकदमें दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली भी लगी है जिसके बाद उसे पकड़ा गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
तीसरे मामले में खोड़ा कालोनी में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां हापुड़ के रहने वाले बदमाश फुरकान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फुरकान पर लूट के कई मुक़दमे दर्ज है। दरअसल, थाना प्रभारी खोड़ा अपनी टीम के साथ लोधी चौक नहर की पटरी पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए। जिनको चेकिंग के लिए रोका गया। बदमाश नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे।
पुलिस टीम के जरिए जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछाकर रात के करीब 11 बजे एक बदमाश को पकड़ लिया गया। वहीं, एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है।
चौथे मामले में थाना लिंक रोड का है। यहां शुक्रवार देर रात में थाना लिंक रोड क्षेत्र के साहिबाबाद बस डिपो के पास एक बदमाश राह चलते एक शख्स से तमंचे के बल पर बैग लूटकर भागने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी की और चंद्रनगर रोड पर रात 11.30 बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार बदमाश जावेद गिरफ्तार कर लिया।