जुबिली न्यूज़ डेस्क
यूपी के हाथरस केस को लेकर अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हाथरस में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है। हाथरस में गैंगरेप की शिकार युवती जिसके शव को रातोंरात जला दिया गया और जब न्यूज चैनल की पत्रकार उस पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश की तो रोक दिया गया। मीडियाकर्मी को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए यूपी पुलिस रोक रही है।
इस दौरान महिला रिपोर्टर लगातार पीड़ित परिवार से मिलने की मांग पर अड़ गयी हैं और पुलिसकर्मी महिला मीडियाकर्मी के साथ ही कैमरामैन के साथ धरने पर बैठ गयी है।
बताया जा रहा है कि निजी चैनल की पत्रकार पीड़ित परिवार से मिलने पर अडी हुई है। मीडियाकर्मियों का कहना है कि पुलिसकर्मी हमलोगों को पीड़ित परिवार से मिलने से रोक रही है। हम पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं और वो जो कहना चाहते हैं उसे जानना चाहते हैं उनका दर्द जानना चाहते हैं। इस घटना पर पुलिस पूरी बर्बरता पर उतर आई है। और कैसे महिला मीडियाकर्मी के सामने पूरा पुलिस प्रशासन बेबस हो गया है।
महिला मीडियाकर्मी का कहना है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हम लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा हैं। पीड़ित परिवार की आवाज को दबाया जा रहा है। दोषियों पर कारवाई की वजह पुलिसकर्मी मीडियाकर्मियों से बदसलूकी कर रही है आज गांधी जयंती हैं और हम आपकी हिंसा का जबाव अहिंसा से देंगे। जितनी पुलिस बुलानी हो बुला लीजिये हम ऐसे ही बैठे रहेंगे।