जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक आम खबर सुनने को मिल रही… बच्चा चोर गैंग की। ऐसी ही फर्रुखाबाद जिले के कई इलाकों में बच्चा चोरी होने के अफवाह फैलाई जा रही है।
साथ कई अनजान लोगों के साथ मारपीट कर पुलिस को सौंपा जा रहा है। बच्चा चोर की अफवाहों से पुलिस हलकान हो रही है। भीड़ भी शहर की फिजां बिगाड़ने में कसर नहीं छोड़ रही है।
ये भी पढ़े: खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट पर PWD की पोल खोल गया ठेकेदार
हालांकि उन्हीं के बीच से निकले चंद लोगों ने माहौल साधा और कोई अनहोनी नहीं होने दी। फिलहाल अंगूरी बाग की घटना से मिला युवक और घेर शामू खान से मिली एक महिला देखने में विक्षिप्त सी लगती है। सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की।
दरअसल, देर रात्रि सदर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरी बाग में एक विक्षिप्त से दिखने वाले युवक ने वहीं किसी दुकान पर बैठे आकाश से इशारे से पानी का क्या मांगा, आकाश ने बात का बतंगड़ बना दिया।
युवक के शरीर पर प्राइवेट पार्ट्स छिपाने लायक तक कपड़े नहीं पहने थे, लेकिन आकाश की अपने पिता से की गई शिकायत जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। मौके पर आसपास के मोहल्लों के सैकड़ों लोग जमा हो गए और सभी उस युवक के साथ मारपीट कर दी।
ये भी पढ़े: फर्जी बिलों के जरिए 24.55 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी, कारोबारी गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित युवक को कोतवाली ले आई। आरोपित युवक अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था। इस घटना को लेकर सीओ सिटी बात कर ही रहे थे कि तभी सूचना आयी कि घेर शामू खां मोहल्ले में एक महिला ने एक बच्चे को उठाने का प्रयास किया।
इलाके के लोगों ने महिला को घेर लिया। लोग हमलावर हो गए। सूचना पर पहुंचे सीईओ सिटी मन्नी लाल ने भीड़ में पहुंचकर कहा अफवाहों से सावधान रहें और क़ानून को अपने हाथों में न लें।
इस महिला से जिस बच्चे को जोड़ा जा रहा था वह कामरान खान सामने आया तो उसकी उम्र भी 13 -14 साल निकली। कोतवाली लायी यह महिला भी अपना नाम तक नहीं बता पाई। फिलहाल दोनों घटनाओं में मौके पर पहुंचे सीओ मन्नी लाल ने दोनों घटनाओं को फर्जी बताते हुए अफवाओं पर ध्यान न देने की अपील की है।
ये भी पढ़े: स्वामी चिन्मयानन्द पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद लॉ स्टूडेंट लापता,देखें-Video
सीओ सिटी ने बताया हमारी पुलिस को शहर क्षेत्र में दो जगहों पर बच्चा चोरी करने की सूचना दी गई दोनो स्थानों पर एक महिला एक पुरुष को पुलिस द्वारा जनता की मारपीट से कही मर जाये इसलिए बचाकर कोतवाली लाया गया दोनो विक्षिप्त है।
भीड़ अधिक होने के कारण उनको सुरक्षित बचाया गया है। लोग केवल अफवाहें फैला रहे है। उनसे बचे और उनको नजर अंदाज कर दे ताकि अफ़वाहो के दौर में किसी की भी जान जा सकती है। लोग बच्चा चोर बताकर उसकी पिटाई करने लगते है, लेकिन हकीकत पर ध्यान नहीं देते हैं।