जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव करीब है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल पंचायत चुनाव को लेकर अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा है।
दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में सरकार भी काफी सतर्क हो गई है। पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections) को लेकर योगी सरकार ने गाइडलाइन कर दी है। इस गाइडलाइन के तहत पंचायत चुनाव को लेकर कोई भी सभा में 5 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं।
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
ये भी पढ़े: कमल हासन ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर क्या कहा
ये भी पढ़े: बॉम्बे हाई कोर्ट ने बढ़ाई अनिल देशमुख की मुश्किलें
ये भी पढ़े: कोरोना का शिकार हुई भूमि पेडनेकर, की लोगों से ये अपील
इसके साथ ही योगी सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके आलावा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है।
ये भी पढ़े: तमिलनाडु चुनाव : AIADMK मंत्री ने ऐसा क्या किया कि हो रही है फजीहत
ये भी पढ़े: ममता के समर्थन में आईं जया, करेंगी चुनाव प्रचार
ये भी पढ़े: स्वेज नहर में जाम के लिए क्या वाकई शिप कैप्टन मार्वा जिम्मेदार हैं?
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इसको लेकर एक पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक अवनीश अवस्थी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है।