जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव पूर्व पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। इसकी तैयारी भी अब अंतिम चरण में है। इसके साथ ही फरवरी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है और 31 मार्च से पहले चुनाव कराया जा सकता है।
उधर बीजेपी इस चुनाव में अपनी ताकत लगाने को तैयार है। योगी ने ने अपने मंत्रियों से कहा है कि इस चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाये।
उधर सपा भी इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि बीजेपी सपा के गढ़ मे ताल ठोंकने जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी यादव वर्ग से दावेदार उतारकर अखिलेश के लिए नई परेशानी पैदा कर सकती है।
अखिलेश यादव के गढ़ वाले क्षेत्रों में भाजपा यादव जाति के लोगों को भी प्रत्याशी बना सकती है।
चुनाव आयोग ने क्या दिए निर्देश
- जिलाधिकारी पंचायत चुनाव को लेकर प्रभारी अफसरों की तैनाती कर लें।
- निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, पोलिंग पार्टी के लिए किट की समुचित व्यवस्था पूर्व में दिए निर्देश के तहत समय से करा लें।
- पोलिंग पार्टियों की रवानगी व अन्य सामग्री को भेजने आदि के लिए ट्रकों बसों व हल्के वाहन की आवश्यकता का आकलन अभी से कर लें।
- आपूर्ति के स्रोत ज्ञात कर लिए जाएं।
- मतगणना स्थल का चयन, चुनाव संबंधित सामग्री के भंडारण आदि का इंतजाम समय से करा लें।
- संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर लें।
- मतदान केंद्र तक पार्टियों के पहुंचने के लिए रूट चार्ट आदि का निर्धारण कर लें।