जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ऑनलाइन सलेक्शन चेस टूर्नामेंट अंडर 14 आयु की बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता के बालक वर्ग में गौतन बुध नगर के अक्श्ज मुंजल ने सभी संभावित 5 अंको में 5 अंक हासिल कर और बालिका वर्ग में गाज़ियाबाद की शुभी गुप्ता ने सभी संभावित 5 अंको में 5 अंक हासिल कर ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया.
बालक वर्ग के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर गाज़ियाबाद के अक्श्ज मुजल और प्रयागराज के हसनैन सिद्दीकी के बीच क्वीन पान ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई मध्य खेल में हसनैन ने क्वीन साइड में एक प्रोटेक्टेड पास पान से खेल पर अपनी पकड़ बना ली परन्तु अक्षत ने किंग साइड पर क्वीन और रूख हमला कर मात लगा हर पूरा अंक हासिल किया.
दूसरे बोर्ड पर कानपुर के रामानुज मिश्रा को शाहजहांपुर के आयुष सक्सेना ने इर्रेगुलर ओपनिंग में परस्त कर कुल 4.5 अंको के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर लखनऊ की सान्वी अग्रवाल और गाज़ियाबाद की शुभी गुप्ता के बीच गुइको पिआनो ओपनिंग खेली गयी.
सान्वी ने मध्य खेल में एक पैदल मारकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली परन्तु शुभी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सान्वी का घोडा पिन कर लिया और सान्वी को कोई भी हमला करने का मौका नहीं दिया और 57 चाल में बाजी ड्रा हो गयी शुभी 4.5 अंको के साथ प्रथम और सान्वी 4 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
अक्श्ज मुजल और आयुष सक्सेना तथा शुभी गुप्ता और सान्वी अग्रवाल अखिल भारतीय अंडर 14 आयु वर्ग की बालक तथा बालिका वर्ग की प्रतियोगिता जो 9 से 14 मई 2022 तक अहमदाबाद में खेली जायेगी .
उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव ए. के. रायजादा ने सभी चारों खिलाडियों के उज्वल भविष्य की कामना की तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया.