सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। बीते कुछ सालों में यूपी के खिलाडिय़ों ने न सिर्फ प्रदेश बल्कि विश्व स्तर परं भारत का झंडा बुलंद किया है। हाल के दिनों यूपी सरकार ने भी खेलों को लेकर काफी गम्भीरता दिखाई है।
सरकार ने खिलाडिय़ों के पलायन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये हैं। इसको लेकर यूपी में खेल का पूरा ढ़ाचा ही बदल दिया गया है। इतना ही नहीं सरकार खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिये निरंतर प्रयास कर रही है।
राज्य का प्रतिनिधित्व करने वालें खिलाडिय़ों को सरकार की ओर से विश्व स्तर की सुविधा मिल रही है। नौनिहाल खिलाड़ी भी इस बात को मान रहे हैं कि यूपी में खेलों को लेकर अब माहौल पूरी तरह से बदला हुआ है।
जहां एक ओर यूपी के खिलाडिय़ों को सरकार हर तरह से मदद कर रही है तो दूसरी तरफ यहां पर कई बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन भी हो रहा है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण का शानदार मेजाबानी का गवाह भी यूपी बना है। ऐसे में आने वाले वक्त में यहां पर नेशनल गेम्स भी आयोजित किया जा सकते हैं।
अपर मुख्य सचिव खेल व युवा कल्याण डा.नवनीत सहगल ने कहा कि उत्तर प्रदेश आने वाले समय में कई बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा जबकि खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने भी इसी तरह इशारा किया है। उन्होंने कहा कि जूनियर विश्व कप हॉकी के शानदार आयोजन के बाद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से यूपी छा गया है।
उन्होंने कहा कि सफल आयोजन से यूपी का कद भारतीय खेल जगत में बढ़ा है वहीं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पांडेय ने भी कहा कि आने वाले दिनों में यूपी की धमक विश्व स्तर पर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूपी यूथ नेशनल गेम्स की मेजबानी हासिल करने के लिए पूरा जोर लगायेगा। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की सफलता ने उम्मीद की एक नई किरण दिखाई है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ आने वाले दिनों में यूथ नेशनल गेम्स को सफल तरीके से करा सकता है। यूथ नेशनल गेम्स की मेजबानी हासिल करने के लिए प्रयास करेंगे। ऐसे में कहा जा सकता है कि यूपी में अब खेलों को लेकर एक अलग माहौल तैयार है। वहीं क्रिकेट कई बड़ी सीरीज का आयोजन लखनऊ में होता रहा है। अब यहां पर विश्व कप क्रिकेट के मैच का आयोजन होने की पूरी संभावना है।
ऐसे में कहा जा सकता है यूपी खेलों का नया गढ़ बनने की राह पर है। बीते कुछ सालों से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों
का दबदबा विश्व खेल जगत में देखने को मिला है। ऐसे में नई सरकार खेलों को लेकर अब पहले से ज्यादा गम्भीर लग रही है। योगी सरकार की कोशिश है कि यूपी के खिलाडय़िों के पलायन को रोका जाये।
इसके लिए सरकार यूपी में खेलों को लेकर एक रोड मैप तैयार कर रही है ताकि आने वाले वक्त में यहां से किसी भी खिलाडय़िों को दूसरे प्रदेशों का रूख न करना पड़े।
इसके आलावा नई खेल नीति भी बनने वाली है जिससे यूपी को बड़ा फायदा होने वाला है। बता दें कि यूपी में खेलों की सुविधाओं का टोटा देखने को मिलता था , इस वजह से यहां के खिलाड़ी यूपी से किनारा कर हरियाणा या फिर पंजाब का रूख करते थे लेकिन योगी सरकार यूपी में खेलों के विकास के लिए ठोस योजना बना रही है।