जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव, सीएम सचिवों के पास नियम से अधिक सरकारी वाहन रखने का खुलासा एक आरटीआई में हुआ है।
आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने दावा किया है कि, राज्य संपत्ति विभाग द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के सचिवगण सरकारी नियमों से अधिक सरकारी वाहन अपने पास रखे हैं। जन सूचना अधिकारी जीपी तिवारी द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार प्रदेश में 06 अफसरों के पास 02 या 02 से अधिक सरकारी वाहन हैं। इनमे मुख्य सचिव आरके तिवारी के पास 02, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंघल के पास 03, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं सचिव एसपी गोयल, संजय प्रसाद तथा आलोक कुमार के पास 02 तथा सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजित कुमार सिंह के पास 02 वाहन हैं।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री का भाई जुआ खेलते गिरफ्तार
राज्य संपत्ति विभाग द्वारा पूर्व में दी गयी एक अन्य सूचना के अनुसार एक अफसर को 02 वाहन रखने का कोई शासकीय नियम या आदेश नहीं है। इस सूचना के अनुसार सरकारी वाहन के संबंध में 08 सितम्बर 1965 का आदेश है जो 21 अप्रैल 2006 को संशोधित हुआ था।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस, बीजेपी में दो-एक के लिये शह-मात का खेल
इन आदेशों में किसी अफसर को 01 से अधिक वाहन रखने की अनुमति नहीं है। प्रदेश के मुख्यसचिव तथा मुख्यमंत्री के सचिवों द्वारा इस प्रकार खुलेआम सरकारी नियमों का उल्लंघन कर अधिक सरकारी वाहन रखना निश्चित रूप से गंभीर प्रकरण है।