जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अब तक 113 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी 41 सीटों पर आगे हैं. बसपा 7 तो कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 4 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं. इसी तरह नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के लिए भी काउंटिंग जारी है.
आगरा नगर पंचायत किरावली से निर्दलीय आगे
आगरा नगर पंचायत किरावली से निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता 768 वोट पाकर प्रथम चक्र में भाजपा की प्रवीना सिंह से आगे.
बहराइच: पयागपुर नगर पंचायत में सपा आगे
बहराइच: पयागपुर नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी से 997 वोटो से आगे.
बस्ती: बभनान नगर पंचायत पहला राउंड
बस्ती: बभनान नगर पंचायत पहला राउंड
सपा के सईद अहमद: 1219
बीजेपी के प्रबल मलानी: 857
सपा प्रत्याशी 362 वोट से आगे.
शामली जनपद
शामली जनपद की कांधला नगर पालिका में भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पहले राउंड की गिनती के बाद सपा को मिले 1498 मत, जबकि भाजपा प्रत्याशी को मिले 1496 मत. लोकदल प्रत्याशी को 1090 तो बसपा प्रत्याशी को मिले 264 वोट. निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिभा देवी को मिले 128 मत.
ये भी पढ़ें-UP Nagar Nigam Chunav: लखनऊ मेयर सीट पर BJP उम्मीदवार सुषमा खरकवाल ने बनाई बढ़त, सपा पीछे