जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव में आज पहले दौर के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. यह 5 बजे तक चलेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुबह सुबह ही मतदान किया।
वहीं मायावती ने भी वोट डाला है। यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है। पहले चरण में आज 37 जिलों में वोटिंग है। सभी पार्टियों ने अपनी जीत का दावा किया है।
बसपा चीफ मायावती ने लखनऊ के चिल्ड्रेंस पैलेस नगर निगम के स्कूल में मतदान किया। इस दौरान मायावती ने मीडिया से बातचीत मेंकहा कि मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। नगर निकाय के चुनावों में अच्छा रिजल्ट आएगा। आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। पूरे यूपी के मतदाताओं से मैं अनुरोध करती हूं कि वह अपना वोट जरूर डाले।