जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2022 में होना है लेकिन चुनावी दंगल के लिए अभी से यहां के राजनीतिक दल जुट गए है। हालांकि विधान सभा चुनाव से यूपी में पूर्व पंचायत चुनाव और 12 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सीटों पर चुनाव होना है।
12 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सीटों पर 28 जनवरी को मतदान होना है जबकि इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 जनवरी से होगी। दरअसल विधान परिषद की 12 सीटें 30 जनवरी को खाली हो रही हैं।
बीजेपी के पास तीन, बहुजन समाज पार्टी के पास दो सीटें जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के पास छह सीटें हैं और एक नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सीट खाली है।
ये भी पढ़े: भारतीय राजनीति में इस साल बिखरेंगे पांच चुनावी रंग
ये भी पढ़े: बदायूं में हैवानियत की हदें पार, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड
इन सदस्यों में सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव और समाजवादी पार्टी (सपा) के अहमद हसन के अलावा, आशू मलिक,धर्मवीर सिंह अशोक,प्रदीप कुमार जाटव,रमेश यादव,रामजतन, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, वीरेन्द्र सिंह ,साहब सिंह सैनी शामिल है।
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : किसान प्रदर्शन पर SC की चिंता, कहा- बातचीत से मामला सुलझाएं
- फिलहाल इन 12 सीटों में से सपा के पास छह सीटे है जबकि भाजपा और बसपा के हिस्से में तीन तीन सीटें है।
- भाजपा के खाते में दस और सपा के खाते में एक सीट जाना तय है ।
- यदि भाजपा को बसपा का साथ मिला तो 11वीं सीट भी पार्टी जीत सकती है ।