Monday - 28 October 2024 - 4:07 PM

UP MLC Election: तीन दिसम्‍बर को आएगा 199 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का परिणाम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच तक मतदान हुआ। इसके साथ ही भाजपा, सपा, कांग्रेस, विभिन्‍न शिक्षक संगठन और निर्दलीय मिलाकर कुल 199 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। इस चुनाव से बहुजन समाज पार्टी ने किनारा कर लिया था। परिणाम तीन दिसम्‍बर को आएंगे।

मंगलवार को हुए मतदान में सुबह वोटिंग की रफ्तार जहां काफी धीमी थी वहीं शाम होते-होते यह काफी तेज हो गई। शाम पांच बजे तक गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन सीट पर 73.94 प्रतिशत मतदान हुआ। भदोही में शिक्षक सीट पर 69.49 प्रतिशत, स्नातक सीट पर 39.08 प्रतिशत, वाराणसी में स्‍नातक सीट पर 32.44 प्रतिशत, शिक्षक निर्वाचन सीट पर 65.84 प्रतिशत, जौनपुर में खंड शिक्षक निर्वाचन सीट पर 71.99 प्रतिशत, स्नातक निर्वाचन सीट पर 37 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। चंदौली में शिक्षक एमएलसी सीट पर 75.03 प्रतिशत और स्‍नातक सीट पर 46.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ये भी पढ़े: एक रुपये के बाद अब दो रुपये का नोट बना सकता है लखपति

ये भी पढ़े: पत्नी को पति के साथ जाना था शादी में लेकिन ये क्या हुआ

इस बीच मतदान के बीच फर्रुखाबाद और मैनपुरी से मारपीट की खबर भी आई। फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद के बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा के कार्यकर्ता भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं मैनपुरी में भी मतदान करने गए भाजपा और सपा समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों के बीच फायरिंग भी हुई। मतदान स्थल पर फायरिंग की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़े: सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी ने खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप प्रदान की

ये भी पढ़े: MP में बिछी नगरीय निकाय चुनाव की बिसात, BJP ने खत्म किया ये बंधन

कस्बा करहल में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतदान चल रहा था। इसी दौरान भाजपा और सपा समर्थक भी मतदान करने पहुंचे। बताते हैं कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पार्टियों के समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि लोगों में दहशत फैलान के लिए करीब आधा दर्ज राउंड गोलियां चलाई गईं। मतदान स्थल पर फायरिंग की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

शाम पांच बजे तक पीलीभीत में 74.63 फीसदी मतदान हो गया था। बरेली में 65.81 प्रतिशत, बदायूं में 72.33, शाहजहांपुर में 74.07 प्रतिशत, मुरादाबाद 73.07 प्रतिशत, रामपुर 72.72 प्रतिशत, अमरोहा 83.22 प्रतिशत, संभल 72.95 प्रतिशत, बिजनौर में 72.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन सीट पर 73.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं लखीमपुर खीरी में चार बजे तक स्नातक के लिए 38.5 प्रतिशत और शिक्षक के लिए 69.4 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

मेरठ में शिक्षक के लिए 59.28 प्रतिशत और स्नातक के लिए 38.83 प्रतिशत, सहारनपुर में शिक्षक के लिए 63.80 प्रतिशत और स्नातक के लिए 33.57 प्रतिशत, शामली में शिक्षक के लिए 65.11 प्रतिशत और स्नातक के लिए 47.64 प्रतिशत, बुलंदशहर में शिक्षक के लिए 59.59 प्रतिशत और स्नातक के लिए 39.12 प्रतिशत, हापुड़ में शिक्षक के लिए 55 प्रतिशत और स्नातक के लिए 28 प्रतिशत, बागपत में शिक्षक के लिए 65.83 प्रतिशत और स्नातक के लिए 37.72 प्रतिशत, मेरठ मुजफ्फरनगर में शिक्षक के लिए 55.8 प्रतिशत और स्नातक के लिए 41.2 प्रतिशत वोटिंग हुई। गोरखपुर जिले में दोपहर 12 बजे तक 25.17 फीसद वोट पड़े। जबकि देवरिया में 31.83 प्रतिशत वोट पड़े थे।

ये भी पढ़े:डिजिटल शिक्षा की ओर तेजी से बढ़े यूपी के कदम, अब ऐसे होगी पढ़ाई

ये भी पढ़े: CM योगी का क्यों है मुंबई का दौरा अहम

चार बजे तक बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन सीट पर 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम चार बजे तक सीतापुर में शिक्षक निर्वाचन की सीट पर 66.05 प्रतिशत और स्‍नातक निर्वाचन सीट पर 33.60 प्रतिशत मतदान हुआ। बहराइच में 71.19 प्रतिशत वोट पड़े। गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर अमेठी में 67.85 प्रतिशत मतदान हुआ। अयोध्‍या में 64.25 प्रतिशत और रायबरेली में स्‍नातक एमएलसी सीट पर 35.32 प्रतिशत और शिक्षक एमएलसी सीट पर 63.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के लिए दो बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ।गोरखपुर में कई बूथों पर मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं। उधर, फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद के एक बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा के कार्यकर्ता भिड़ गए। उनके बीच मारपीट होने लगी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।

वित्‍त मंत्री बोले- भाजपा की जीत पक्‍की

शाहजहांपुर में नगर निगम मतदान केंद्र पर शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मतदान करने वालों की लंबी लाइन लग गई। यहां वैसे तो प्रशासन ने दावा किया था कि फेसकवर और सेनीटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन दिखा कुछ नहीं। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा भी अपने बूथ पर बैठे दिखाई पड़े। वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों की जीत पक्की है, वह भारी मतों से विजयी होंगे।

ये भी पढ़े: ATM से ये नोट गायब, अब इस बात का डर…

ये भी पढ़े: किसानों का काल्पनिक भय दूर करे सरकार

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हरि सिंह ढिल्लों बिजनौर से लेकर शाहजहांपुर तक भारी मतों से जीत रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 80% वोट हरि सिंह को मिलेंगे। 20 प्रतिशत में बाकी सभी लोग रहेंगे। दोनों ने आखिरी में एक नारा भी लगाया… कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में।

जानिए कहां कितना हुआ मतदान

बरेली – 65.81
बदायूं – 72.33
शाहजहांपुर – 74.07
पीलीभीत – 74.63
मुरादाबाद – 73.07
रामपुर – 72.72
अमरोहा – 83.22
संभल – 72.95
बिजनौर – 72.55
कुल- 73.48 प्रतिशत

ये भी पढ़े: कर्ज के बोझ से चाहते हैं छुटकारा तो अपनाये ये आसान उपाय

ये भी पढ़े: यूपी सरकार ने अब कैदियों को लेकर लिया ये फैसला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com