25 मार्च तक इस चुनाव के लिए नामांकन जमा कराए गए। कुल 36 सीटों चुनाव होना था, लेकिन 9 पर भाजपा के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, अब बची 27 सीटों के परिणाम मंगलवार को आने हैं…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में विधान परिषद की 27 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। ये काउंटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हुई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटे में नतीजे आ सकते हैं।
आजमगढ़-मऊ सीट से बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण कांत यादव को मैदान में उतारा गया है जबकि उन्नाव से सपा प्रत्याशी सुनील सिंह साजन आगे चल रहें हैं।
यूपी में विधान परिषद की कुल 36 सीटों चुनाव होना था। हालांकि 9 पर भाजपा के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने की वजह से अब केवल 27 सीटों के परिणाम मंगलवार को घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें : वफादार चाचा शिवपाल यादव की ज़ीरो हैसियत की ताकत
यह भी पढ़ें : ख़ुश्बू की तरह फ़ैल रहा प्रियंका गांधी का नारीवाद
अगर बीजेपी इस बार विधान परिषद में बहुमत हासिल कर लेती है तो इसके लिए किसी करिश्मे से कम नहीं होगा क्योंकि 40 साल में यह पहली बार होगा जब किसी पार्टी के पास सदन में पूर्ण बहुमत होगा।
यह भी पढ़ें : मुलायम के नक्शे-कदम पर अखिलेश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट
इससे पूर्व कांग्रेस ने 1982 में यूपी विधान परिषद में पूर्ण बहुमत हासिल किया था। ऐसे में अब तक किसी भी दल को विधान परिषद में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है। विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस और बीएसपी ने यूपी में विधान परिषद में इस बार कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है।
BJP के 9 एमएलसी हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित
- मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत
- मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह
- मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष यादव
- बदायूं से वागीश पाठक
- हरदोई से अशोक अग्रवाल
- लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता
- बांदा-हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर
- अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह
- बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी