जुबिली स्पेशल डेस्क
पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना की दूसरी लहर में लगातार लोगों की जान जा रही है। इतना ही नहीं हर दिन चार लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार लोगों से कह रही है घर पर रहे हैं।
बेवजह घर से बाहर न निकले। इसके साथ ही कोरोना को काबू करने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन मानने को तैयार नहीं है।
इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर में तब देखने को मिला जब मुस्लिम धर्म गुरु के जनाजे में कई लोगों की भीड़ जमा हो गई और खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ायी गई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि काजी मोहम्मद सालिमुल कादरी के इंतकाल के बाद उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन और जनाजे के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ये भी पढ़े: यूपी में घटे कोरोना मरीज, 24 घंटे में 278 लोगों की मौत
ये भी पढ़े: …तो फिर भारत में नहीं होंगे IPL-14 के बचे हुए मैच
ये भी पढ़े: नेपाल : ओली को बड़ा झटका, विश्वासमत हारने से PM की कुर्सी गई
ये भी पढ़े: कल लखनऊ आएंगे रक्षामंत्री, DRDO कोविड हॉस्पिटल का करेंगे निरीक्षण
इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के चलते अंतिम संस्कार में 20 लोगों के ही शामिल होने की इजाजत दी है मगर काजी के जनाजे में हजारों लोग मौजूद थे।
पुलिस ने क्या कहा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोमवार को इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिमुल कादरी का रविवार को इंतकाल हो गया।
उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए बदायूं पहुंचे और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जनाजे में शामिल हुए।
उन्होंने साथ यह भी बताया कि जनाजे के वीडियो देखकर सारे मामले की जांच की जा रही है और सुबूत इकठ्ठïा कर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा।