- ठंड से लखनऊ, हरदोई और बुलंदशहर के स्कूल बंद करने के आदेश
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पिछले कई दिनों से ठण्ड का कहर देखने को मिल रहा रहा है। उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट ली है । मौसम विभाग की मानें तो 48 घंटों के दौरान अलर्ट जारी किया है।
अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी हुआ है. प्रदेश में शीतलहर, घने कोहरा छाया रहेगा। वही उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्य कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस ने बिछाई कीलें तो क्या बोले अखिलेश
ये भी पढ़े: किसके कहने पर राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे संजय राउत
इसे देखते हुए लखनऊ जिले के स्कूलों में छुट्टी को लेकर संशोधित आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी।
ये भी पढ़े: MP कैबिनेट का बड़ा फैसला, शिवराज सरकार पेश करेगी पेपरलेस बजट
ये भी पढ़े: बजट : शिक्षा क्षेत्र में 6,000 करोड़ रुपये की कटौती
उत्तर प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर पिछले 24 घंटे में हल्के से घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर के साथ लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े: देवेन्द्र आर्य की कविता : ज़मीन पक रही है
ये भी पढ़े: बंगाल के इस अफसर ने क्यों दिया इस्तीफा
आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहे।
कुछ स्थानों पर जबरदस्त गलन भरी सर्दी महसूस की गई। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अयोध्या, प्रयागराज, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर तथा लखनऊ समेत अधिसंख्य मंडलों में दिन के तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़े: गर्म कपड़ों की बिक्री से कपड़ा उद्योग को मिली थोड़ी राहत
ये भी पढ़े: 1 फरवरी 2021 से बदल जाएंगे ये नियम, जानना आपके लिए जरूरी